Uttar Pradesh

क्या काजू खाने से कम होता है हार्ट अटैक का खतरा…एक्सपर्ट ने हटाया सीक्रेट से पर्दा – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 22, 2025, 23:58 ISTCashew nuts benefits : ये हमारी फिटनेस मजबूत करने के साथ इम्यूनिटी को भी स्ट्रॉन्ग करता है. इसमें बहुत से लाभकारी न्यूट्रिएंट्स हैं. ब्लड प्रेशर और वजन कम करता है. डेली सेवन से चेहरे पर चमक बनी रहती है.रायबरेली. अगर आपकी पेट की चर्बी बढ़ रही है और आप अपनी फिटनेस को लेकर परेशान हैं. जिम जाना चाहते हैं लेकिन टाइम नहीं निकाल पा रहे तो बिल्कुल परेशान न हों. बस अपने डाइट में ड्राई फ्रूट को शामिल कर लें. इससे आपका शरीर तरोताजा दिखाने के साथ ही चेहरे पर भी चमक बढ़ जाएगी. बढ़ी हुई उम्र में भी आप एकदम युवा दिखेंगे. पौष्टिक गुणों से भरपूर ड्राई फ्रूट का सेवन आपके शरीर की फिटनेस को मजबूत बनाने के साथ ही आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है. ऐसा ही एक ड्राई फ्रूट है, जिसका सेवन करने से आप 70 की उम्र में भी युवा नजर आएंगे.

इतनी चीजों में रामबाण

काजू ऐसा ही ड्राई फ्रूट है, जो पौष्टिक गुणों से भरपूर है. काजू में बहुत से लाभकारी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. यह हमारा ब्लड प्रेशर कम करने, वजन कम करने और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के रिस्क को कम करने में बड़ा ही लाभकारी है. रायबरेली के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ सिंह (MBBS) लोकल 18 से बताते हैं कि ड्राई फ्रूट का सेवन हमारे शरीर के लिए रामाबाण है. काजू तो बेहद लाभदायक है. यह प्रोटीन, एसेंशियल मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होता है. इससे हमारे शरीर की हड्डियां और मसल्स मजबूत होने के साथ ही हमारी इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है.

इन पोषक तत्वों से भरपूर

काजू में कई सारे पोषक तत्व जैसे प्रोटीन कार्ब्स, फाइबर, पोटैशियम, विटामिन b6, विटामिन डी, कैल्शियम, मैग्नीशियम पाए जाते हैं. डॉ. सौरभ के मुताबिक, काजू हमारी हड्डी और दिल के लिए काफी फायदेमंद है. इसे पानी या दूध में भिगोकर खाना चाहिए. इसके सेवन से हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं. इसके डेली सेवन से चेहरे पर चमक बनी रहती है.

Disclaimer : इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 23:58 ISThomelifestyleक्या काजू खाने से कम होता है हार्ट अटैक का खतरा…एक्सपर्ट ने हटाया पर्दा

Source link

You Missed

SC says Governors can’t delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल बिलों को अनंत काल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को अस्वीकार कर दिया

अधिसूचना के कार्यात्मक भाग को पढ़ते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि राज्यपाल के लिए समयसीमा निर्धारित…

Congress calls US report on Pakistan’s ‘military success’ over India a severe diplomatic setback
देश में किस राज्‍य के सीएम को मिलती है सबसे कम सैलरी, नीतीश को कितना मिलेगा?

Scroll to Top