अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अंतिम चरण में, राम लला को भेंट किया जाएगा डायमंड का आभूषण

admin

भोपाल स्टेशन से 24 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद, DRI की बड़ी कार्रवाई

Last Updated:August 22, 2025, 21:57 ISTराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद मिश्र ने बताया कि शेषावतार मंदिर के पास पुण्य आत्माओं का एक स्मारक बनाया जाएगा जो लगभग 11 मीटर ऊंचा होगा. राम मंदिर निर्माण के तहत दो ऐसे कार्य हैं जो 2026 में पूर्ण हो…और पढ़ेंअयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर के अलावा परिसर में और भी निर्माण कार्य जो चल रहे हैं. उसको आगामी चार महीने में ट्रस्ट को भवन निर्माण समिति हैंड ओवर भी कर देगी तो दूसरी तरफ राम लला के आभूषण में अब सोने के साथ एक आभूषण डायमंड का भी होगा. राम लला डायमंड का आभूषण ग्रहण करेंगे. राम मंदिर निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है. इस कार्य योजना में एक और नई कार्य योजना शामिल की गई है

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद मिश्र ने बताया कि शेषावतार मंदिर के पास पुण्य आत्माओं का एक स्मारक बनाया जाएगा जो लगभग 11 मीटर ऊंचा होगा. राम मंदिर निर्माण के तहत दो ऐसे कार्य हैं जो 2026 में पूर्ण होंगे ऑडिटोरियम और म्यूजियम यह दो कार्य 2026 के मध्य तक पूर्ण होंगे बाकी सभी कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो जाएंगे. पूरे मंदिर में जो स्वर्ण के कार्य होने थे. वह सभी पूर्ण हो चुके हैं. मुंबई के एक डायमंड व्यापारी ने 70 करोड़ का सोना दान किया था जो राम मंदिर में लगाया गया है.

डायमंड के आभूषण से सुशोभित होगा राम का दरबारनृपेंद्र मिश्र ने बताया कि डायमंड के इस व्यापारी का फोन आया था. राम लला का एक आभूषण पूरी तरह से डायमंड का बना कर वह राम लला को भेंट करना चाहते हैं.डायमंड के आभूषण बनाने के लिए कारीगरों को नाप जोख के लिए अनुमति दे दी गई है. राम मंदिर में लगने वाली फसाड लाइट का टेंडर हो चुका है.जो 5 करोड़ में लगाया जाएगा. पहले इसकी अनुमानित लागत 52 करोड रुपए थी. प्रतिस्पर्धा के चलते इसका टेंडर अब 5 करोड रुपए में हुआ है. कंपनियां 18 अगस्त को अपना फाइनल डेमो देगी. 15 अगस्त के बाद राम मंदिर के आधुनिक तकनीक के जरिए बाउंड्री वाल का कार्य भी शुरू हो जाएगा

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 21:57 ISThomedharmराम मंदिर निर्माण अंतिम चरण में, राम लला को भेंट किया जाएगा डायमंड का आभूषण

Source link