Uttar Pradesh

पश्चिम यूपी को पूर्व से जोड़ेगी यह वंदेभारत एक्‍सप्रेस, अयोध्‍या-काशी दोनों तीर्थ स्‍थानों के दर्शन भी, यहां जानें शेड्यूल

Last Updated:August 22, 2025, 18:28 ISTVandeBharat Express- मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब अयोध्या धाम होते वाराणसी कैंट तक होगा, जिससे पश्चिम यूपी से अयोध्या-काशी दर्शन और यात्रा आसान होगी.वाराणसी के लिए सातवीं वंदेभारत एक्‍सप्रेस है यह.

नई दिल्‍ली. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश वालों के लिए अच्‍छी खबर है. अब एक ही वंदेभारत से अयोध्‍या-काशी दोनों के दर्शन किए जा सकेंगे. आप मां बाबू जी दोनों को सुविधाजनक दर्शन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे पश्चिमी यूपी वालों को सौगात देने जा रही है. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब अयोध्या धाम के रास्ते वाराणसी कैंट तक किया जा रहा है यह ट्रेन 28 अगस्त से मेरठ से वाराणसी तक चलेगी. अब तक देशभर में 75 से अधिक वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल चुकी हैं. इनमें से कई शहरों सुबह और शाम दोनों समय चल रही हैं.

मेरठ से यह पहली सीधी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो वाराणसी और पूर्वांचल के लोगों को सीधा कनेक्‍ट करेगी. अभी तक मेरठ की आने जाने के लिए यात्रियों को प्रयागराज या गाजियाबाद स्टेशन से बस लेनी पड़ती थी, जिससे खासकर व्यापारियों, उद्यमियों और छात्रों को परेशानी होती थी. पर इस ट्रेन के शुरू होने के बाद इन सभी को राहत मिलेगी.

उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे चलेगी. यह मुरादाबाद (8:40 बजे), बरेली (10:11 बजे), लखनऊ (1:55 बजे) और अयोध्या धाम (3:55 बजे) होते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. लोगों की मांग के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया हैै.

वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 22489 वाराणसी कैंट से सुबह 9:10 बजे रवाना होगी और अयोध्या धाम (11:40 बजे), लखनऊ (1:30 बजे), बरेली (5:15 बजे), मुरादाबाद (6:50 बजे) होते हुए रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 782.22 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी. इस नई सेवा से मेरठ और वाराणसी के बीच यात्रा आसान हो जाएगी.

वाराणसी के लिए सातवीं वंदेभारत

वाराणसी से यह सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. अभी वाराणसी कैंट से रांची, देवघर, पटना के लिए एक-एक और नई दिल्ली के लिए दो वंदे भारत चल रही हैं. बनारस स्टेशन से आगरा के लिए भी एक वंदे भारत है. यह नई ट्रेन पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 18:28 ISThomeuttar-pradeshपश्चिम यूपी को पूर्व से जोड़ेगी यह वंदेभारत, अयोध्‍या-काशी दोनों के दर्शन भी

Source link

You Missed

J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Top StoriesNov 20, 2025

जम्मू में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

जम्मू: जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) गुरुवार सुबह जम्मू में कश्मीर टाइम्स न्यूज़पेपर के…

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

200 doctors, staff under investigation as scrutiny tightens at Al Falah University
Top StoriesNov 20, 2025

200 डॉक्टर और कर्मचारी अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच के दायरे में हैं जहां सख्ती बढ़ रही है

चंडीगढ़: अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच और बढ़ गई है, जहां लगभग 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों…

Scroll to Top