कम पैसों में शुरू करें चूड़ियों वाली डिब्बियों का बिजनेस, कुछ ही महीनों में होगी डबल कमाई

admin

छपरा में कौशल विकास योजना से महिलाओं को मिली नई जिंदगी

Last Updated:August 22, 2025, 17:54 ISTबिजनेस करने वाले अभिषेक अग्रवाल ने लोकल 18 से कहा कि चूड़ियों का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो वह बेहद कम दामों यहां से माल खरीदकर ले जा सकते हैं.इस मार्केट में बीस रु प्रति डिब्बी की रेट में माल मिल जाता है. य…और पढ़ेंकांच की फैंसी और आकर्षक चूड़ियों के लिए दुनिया भर में यूपी का फिरोजाबाद शहर मशहूर है. इस शहर को लोग सुहाग नगरी के नाम से भी जानते हैं.वहीं यहां कांच की हजारों तरह की चूड़ियां तैयार होती हैं. अगर आप भी चूड़ियों का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं. इसके लिए आप चूड़ी की डिब्बियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.अलग डिजाइन में तैयार होने वाली ये चूडियां बडी आसानी से बिक जाती हैं.इनको फिरोजाबाद से खरीदकर ले जा सकते हैं.इस बिजनेस को शुरु करने के लिए अधिक पैसों की भी जरूरत नहीं है. बेदह कम पैसों में इस व्यापार से अच्छी इनकम कर सकते हैं.

फिरोजाबाद की गली बोहरान में चूड़ियों का होलसेल का बिजनेस करने वाले अभिषेक अग्रवाल ने लोकल 18 से कहा कि फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट घंटाघर के पास गली इमामबाड़ा और गली बोहरान में हैं. यहां सबसे बड़े स्तर पर होलसेल मार्केटिंग का कांम होता है.देश विदेश से चूड़ी व्यापारी यहां आकर माल खरीदते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति चूड़ियों का व्यापार शुरु करना चाहता है तो वह इस मार्केट में आ सकता है. यहां कम दाम में अच्छी चूड़ियों का माल होलसेल की रेट में मिल जाता है.

चूड़ी की डिब्बियों से करें बिजनेस
वहीं उन्होने कहा कि चूड़ियों के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप डिब्बियों को खरीदकर बेचना शुरु करें. इससे कई फायदे हैं. डिब्बियों की चूडियां सस्ती भी रहती हैं. इसमें चूड़ियां सेफ भी रहती हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को दिखाने में भी आसानी रहती है.इसमें दर्जन के हिसाब से चूड़ियां पैक की जाती हैं. जो अलग अलग दामों में बेची जाती हैं. इस मार्केट से कम दाम में चूड़ियों की डिब्बियों को खरीदकर ले जा सकते हैं दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं.

पचास हजार रुपए से कर सकते हैं शुरुआतहोलसेल व्यापारी ने कहा कि जो भी लोग चूड़ियों का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो वह बेहद कम दामों यहां से माल खरीदकर ले जा सकते हैं.इस मार्केट में बीस रु प्रति डिब्बी की रेट में माल मिल जाता है.वहीं ये व्यापारी के ऊपर निर्भर करता है. वह कितना बड़ा काम शुरु करना चाहता है. वैसे इस काम को मात्र पचास हजार रुपए में शुरु किया जा सकता है.अन्य जिलों में इन चूड़ियों की डिब्बियों को दोगुने दामों में बेचकर डबल इनकम भी कर सकते हैं.इसमें आपकों ट्रेड़िग डिजाइन वाली चूड़ियां सेल करनी होंगी.तभी आपकी इनकम अच्छी हो सकेगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 17:54 ISThomeuttar-pradeshकम पैसों में शुरू करें चूड़ियों वाली डिब्बियों का बिजनेस, महीनों में होगी कमाई

Source link