South Africa Captured ODI Seris vs Australia won 2nd odi lungi ngidi keshav maharaj stars | पहले चला स्पिन का जादू, अब रफ्तार का कहर… कंगारुओं पर भारी अफ्रीका के शेर, 6 दिन में ले लिया बदला

admin

South Africa Captured ODI Seris vs Australia won 2nd odi lungi ngidi keshav maharaj stars | पहले चला स्पिन का जादू, अब रफ्तार का कहर... कंगारुओं पर भारी अफ्रीका के शेर, 6 दिन में ले लिया बदला



South Africa vs Australia ODI Series: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मिली हार का बदला सिर्फ 6 दिन में ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया. पहला वनडे साउथ अफ्रीका ने 98 रन से जीता था. 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. अब 6 दिनों के अंदर साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर T20 सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया है.
पहले स्पिन का चला जादू, अब रफ्तार से बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 98 रन से धूल चटाई थी. इस मुकाबले में केशव महाराज की स्पिन बॉलिंग की तूती बोली. भारतीय मूल के इस स्पिनर ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस करने का काम किया. वहीं, अब दूसरे मुकाबले में लुंगी एनगिडी अपनी तेज रफ्तार बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे. एनगिडी ने पंजा खोला. उनके 5 विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका ने यह मैच 84 रन से जीता और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई.

Add Zee News as a Preferred Source



Source link