Uttar Pradesh

मात्र 29 रुपये में कराएं मिट्टी की जांच, चित्रकूट के किसानों के लिए सुनहरा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

Last Updated:August 22, 2025, 16:52 ISTChitrakoot News : चित्रकूट के कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने जानकारी दी कि किसान अपनी फसलों से अधिक उत्पादन लेने के लिए सही पद्धति नहीं अपना पा रहे हैं. अधिकांश किसान पैदावार बढ़ाने के चक्कर में अत्यधिक या असंतुलित…और पढ़ेंआज के समय में खेती किसानी किसानों के लिए लाभ और हानि दोनों का सौदा बनकर रह गई है. कभी अच्छी पैदावार से किसान खुशहाल हो जाते हैं, तो कभी प्राकृतिक आपदाओं और गलत कृषि पद्धतियों के चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. यही कारण है कि कई किसान खेती से दूरी बनाने लगे हैं. लेकिन कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर किसान समय-समय पर मिट्टी का परीक्षण करवाते रहें तो उन्हें न सिर्फ पैदावार में बढ़ोतरी मिलेगी बल्कि खेती से बेहतर मुनाफा भी कमा सकेंगे.

कृषि उपनिदेशक ने दी जानकारी चित्रकूट के कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने जानकारी दी कि किसान अपनी फसलों से अधिक उत्पादन लेने के लिए सही पद्धति नहीं अपना पा रहे हैं. अधिकांश किसान पैदावार बढ़ाने के चक्कर में अत्यधिक या असंतुलित उर्वरकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता लगातार कम होती जा रही है. जबकि मिट्टी परीक्षण करवाना बेहद आसान है. इससे किसान अपनी फसल के लिए सही उर्वरक और खाद का चुनाव कर सकते हैं.

ऐसे करवाए मिट्टी कि जांच
उन्होंने आगे की जानकारी में बताया कि किसान अपने खेत की मिट्टी का नमूना लेकर आसानी से जांच करवा सकते हैं. इसके लिए किसानों को खेत की मेड़ या छायादार स्थान से लगभग 250 ग्राम मिट्टी एकत्र करनी होती है. इस मिट्टी को नमूने के रूप में शहर के पटेल तिराहा स्थित कृषि कार्यालय की प्रयोगशाला में जमा करना होता है. यहां सामान्य मिट्टी जांच के लिए मात्र 29 रुपये शुल्क निर्धारित है. जांच के साथ किसान को अपना नाम, खसरा नंबर और किस फसल की खेती करनी है, यह विवरण देना आवश्यक है.

102 रुपए में होगी विस्तृत मृदा जांचवहीं दूसरी विस्तृत मृदा जांच 102 रुपये शुल्क पर की जाती है. मिट्टी को लैब में जमा करने के बाद दो से तीन दिन के भीतर परीक्षण रिपोर्ट किसान को मिल जाती है. इस रिपोर्ट में यह साफ तौर पर बताया जाता है कि किसान की भूमि किस फसल के लिए उपजाऊ है. किस खाद या उर्वरक की कितनी मात्रा का प्रयोग करना चाहिए. कृषि विभाग का मानना है कि मिट्टी परीक्षण से किसान न सिर्फ नुकसान से बच सकते हैं, बल्कि अपनी उपज को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 16:45 ISThomeagricultureमात्र 29 रुपये में कराएं मिट्टी की जांच, किसानों के लिए सुनहरा मौका, जानें कैस

Source link

You Missed

J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Top StoriesNov 20, 2025

जम्मू में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

जम्मू: जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) गुरुवार सुबह जम्मू में कश्मीर टाइम्स न्यूज़पेपर के…

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

200 doctors, staff under investigation as scrutiny tightens at Al Falah University
Top StoriesNov 20, 2025

200 डॉक्टर और कर्मचारी अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच के दायरे में हैं जहां सख्ती बढ़ रही है

चंडीगढ़: अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच और बढ़ गई है, जहां लगभग 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों…

Scroll to Top