Uttar Pradesh

मऊ में किसानों के लिए सुनहरा मौका, कृषि विभाग दे रहा मुफ्त तिलहन बीज, पाएं 2 किलो तक फ्री

Last Updated:August 22, 2025, 13:45 ISTAgriculture News: एक किसान को केवल एक मिनीकिट प्राप्त होगा. चयनित किसानों को POS मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित किया जाएगा. इच्छुक किसान निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लि…और पढ़ेंAgriculture News: यदि आप किसान हैं और तिलहन बीज तोरिया की खेती करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत तोरिया (लाही) फसल का 2 किलोग्राम बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरित किया जाएगा. किसान इस बीज को प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठा सकते है.

मऊ जनपद के कृषि अधिकारी शोम प्रकाश गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 15.08.2025 से बढ़ाकर 31.08.2025 कर दिया गया है. अब पंजीकृत किसान 31.08.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो पूरी तरह से पारदर्शी रहेगा. आवेदन की अवधि में प्राप्त आवेदकों में से अधिक आवेदन होने पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.

एक किसान को केवल एक मिनीकिट प्राप्त होगा. चयनित किसानों को POS मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित किया जाएगा. इच्छुक किसान निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इससे सरकार द्वारा निःशुल्क तोरिया बीज वितरण किट का लाभ मिल सकेगा. जानकारी के अभाव में अक्सर किसान योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते, इसलिए 31 अगस्त तक कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन करके इस योजना का लाभ लें और तोरिया लाही की खेती में आसानी पाएं.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 13:45 ISThomeagricultureमऊ में किसानों के लिए सुनहरा मौका, निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट वितरण शुरू

Source link

You Missed

We’ll not be silenced,’ says Kashmir Times after office raid by J&K police for 'activities against country'
Top StoriesNov 20, 2025

हमें दबाया नहीं जाएगा, ‘कश्मीर टाइम्स’ ने कहा जिसका ऑफिस जेके पुलिस ने ‘देश के खिलाफ गतिविधियों’ के लिए छापा मारा

कश्मीर टाइम्स ने रेड के जवाब में कहा कि यह फिर से हमें चुप कराने की कोशिश है।”कश्मीर…

Jan Suraaj Founder Prashant Kishor Holds Silent Introspection At Bhitiharwa Gandhi Ashram
Top StoriesNov 20, 2025

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधीवादी विचारों पर गहन चिंतन में डूबे हुए हैं।

पश्चिम चंपारण (बिहार): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों में खाता खोलने…

Scroll to Top