Last Updated:August 22, 2025, 12:46 ISTBijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के महज चार महीने बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पति का कहना है कि पत्नी ने शादी के बाद से अब तक उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएं.पीड़ित पति की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो काफी हैरान कर देने वाला है. यहां शादी के महज 4 महीने बाद पति ने अपनी पत्नी पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पति का कहना है कि पत्नी ने शादी के बाद से अब तक उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएं. इतना ही नहीं, जब उसने पहल की तो पत्नी ने ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे उसे सात टांके लगवाने पड़े. ये पूरा माजरा क्या है, आइये जानते हैं…
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र का है. यहां शिमला कला गांव निवासी चांदवीर उर्फ चांद की शादी इसी साल 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली तुन से हुई थी. आरोप है कि पत्नी हर बार शारीरिक संबंध बनाने से कतराती थी और बहाने बनाकर दूर हो जाती थी.
पति का आरोप- ‘न प्यार, न रिश्ते, उल्टा जानलेवा हमला’
इतना ही नहीं, पीड़ित पति का कहना है कि वो अक्सर किसी से फोन पर बात करती रहती थी और उसके आते ही कॉल काट देती थी. 20 अगस्त की शाम जब उसने पत्नी से नजदीकी की कोशिश की तो तनु ने अचानक ब्लेड से हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट को दो जगह से काट दिया. चीख-पुकार सुनकर घरवाले आए और खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सात टांके लगाए और उसकी जान बचाई.
पत्नी का पलटवार- ‘जबरन संबंध बनाने की कोशिश करता था’
वहीं, पत्नी तनु ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए. उसने पुलिस को बताया कि शादी नई-नई हुई थी, लेकिन पति उसे शक की नजर से देखता और हर दिन जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था. इससे उसे दर्द और परेशानी होती थी. गुस्से में आकर उसने पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया केसइस मामले में मंडावर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, आरोपी महिला तनु को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन उससे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. वहीं, गांव में इस नई नवेली बहू के खौफनाक कारनामे की चर्चा हर तरफ हो रही है और लोग हैरान हैं.राहुल गोयलराहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ेंराहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Bijnor,Bijnor,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 12:46 ISThomeuttar-pradeshसुहागरात पर प्यार की जगह मिला दर्द, अस्पताल पहुंचा पति, पत्नी पर केस दर्ज