Uttar Pradesh

गाजियाबाद का 100+ चालान क्लब, ट्रैफ‍िक पुलिस की हिट लिस्ट में बुलेट और कौन-कौन सी गाड़‍ियां…

Last Updated:August 22, 2025, 11:43 ISTGhaziabad Latest News: गाजियाबाद जिले के सात प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 1468 दोपहिया वाहन चालकों का बिना हेलमेट चलने पर चालान किया गया. इसमें 55 पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए.गाजियाबाद पुलिस ने नियमों का उल्‍लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ा अभियान चलाया हुआ है. (फोटो AI)गाजियाबाद: यातायात नियम तोड़ने वालों पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने अब कड़ा रुख अपना लिया है. दरअसल, लोग बार-बार चेतावनी देने और चालान कटने के बावजूद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सख्त कार्रवाई होने के बावजूद भी लोगों के अंदर यातायात के प्रति जागरूकता नहीं है. यही कारण है कि अब पुलिस ने ऐसे वाहनों की पहचान शुरू की है जिन पर 100 से अधिक बार चालान कट चुके हैं. आइए जानते है कि इस सीज होने वाली लिस्ट में कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं…

गाजियाबाद में करीब 30 ऐसे वाहन हैं जिनमें से प्रत्येक पर 100 से ज्यादा बार चालान हुए हैं, जिनपर अगले तीन दिनों में कार्रवाई होगी. एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस ने अब तक ऐसे 41 हजार वाहनों को चिह्नित किया है, जिन पर पांच या उससे अधिक बार चालान हो चुका है. इनमें से 8500 वाहनों की सूची आरटीओ को भेज दी गई है. आरटीओ की ओर से मालिकों को नोटिस जारी कर चालान भुगतान करने के लिए कहा जाएगा.

200 वाहन स्वामियों को चालान भुगतान का नोटिसतय समय में भुगतान न करने पर वाहन का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। एनबीटी की खबर के मुताबिक, 8500 वाहनों की सूची मिलने के बाद आरटीओ ने 200 वाहन स्वामियों को चालान भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है. तो वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि गाजियाबाद के 29 और हरियाणा के 1 वाहन पर 100 से ज्यादा चालान कटे हैं.

इनमें एक बुलेट बाइक पर साल 2022 से अब तक 184 बार चालान हुआ है, लेकिन भुगतान एक बार भी नहीं किया गया. वहीं, एक बस पर सबसे ज्यादा 213 चालान किए गए हैं, जिनमें से 50 का ही भुगतान हुआ है जबकि बाकी 163 चालान लंबित हैं. बता दें कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

हाल ही में गाजियाबाद जिले के सात प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 1468 दोपहिया वाहन चालकों का बिना हेलमेट चलने पर चालान किया गया. इसमें 55 पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए. चेकिंग अभियान पुलिस लाइन गेट, हापुड़ चुंगी चौराहा, मोहननगर चौराहा, लालकुआं, पुराना बस अड्डा, राज चौपला मोदीनगर और लोनी तिराहे पर चलाया गया.राहुल गोयलराहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ेंराहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 11:43 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद का 100+ चालान क्लब, ट्रैफ‍िक पुलिस की हिट लिस्ट में कौन सी गाड़‍ियां

Source link

You Missed

We’ll not be silenced,’ says Kashmir Times after office raid by J&K police for 'activities against country'
Top StoriesNov 20, 2025

हमें दबाया नहीं जाएगा, ‘कश्मीर टाइम्स’ ने कहा जिसका ऑफिस जेके पुलिस ने ‘देश के खिलाफ गतिविधियों’ के लिए छापा मारा

कश्मीर टाइम्स ने रेड के जवाब में कहा कि यह फिर से हमें चुप कराने की कोशिश है।”कश्मीर…

Jan Suraaj Founder Prashant Kishor Holds Silent Introspection At Bhitiharwa Gandhi Ashram
Top StoriesNov 20, 2025

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधीवादी विचारों पर गहन चिंतन में डूबे हुए हैं।

पश्चिम चंपारण (बिहार): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों में खाता खोलने…

Scroll to Top