Uttar Pradesh

गया–डीडीयू–प्रयागराज छिवकी रूट पर चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा बड़ी राहत

Last Updated:August 21, 2025, 20:22 ISTपूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा गोमो-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छि…और पढ़ेंदुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व को देखते रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में गया-डीडीयू-प्रयायराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते चलने वाली धनबाद-यशवंतपुर के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा गोमो-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते धनबाद और यशवंतपुर के मध्य एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा गोमो-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते धनबाद और यशवंतपुर के मध्य एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है.

ये रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट 
गाड़ी सं. 06563/06564 यशवंतपुर-धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल यशवंतपुर से 23.08.2025 से 27.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा धनबाद से 25.08.2025 से 29.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 06563 यशवंतपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल यशवंतपुर से शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 03.10 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.15 बजे भभुआ रोड, 04.55 बजे सासाराम, 05.50 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 07.10 बजे गया, 08.30 बजे कोडरमा, 09.00 बजे हजारीबाग रोड, 09.18 बजे पारसनाथ एवं 09.35 बजे गोमो रूकते हुए 11.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 06564 धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से सोमवार को 20.45 बजे खुलकर 21.15 बजे गोमो, 21.30 बजे पारसनाथ, 21.51 बजे हजारीबाग रोड, 22.20 बजे कोडरमा, 23.40 बजे गया, अगले दिन 01.05 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 01.43 बजे सासाराम, 02.20 बजे भभुआ रोड एवं 03.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :August 21, 2025, 20:22 ISThomeuttar-pradeshगया–डीडीयू–प्रयागराज छिवकी रूट पर चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Source link

You Missed

Despite poverty gains, 206 million Indian children lack access to education, health or nutrition: UNICEF
Top StoriesNov 20, 2025

यूएनआईसीएफ के अनुसार, भारत में गरीबी में सुधार के बावजूद, 206 मिलियन भारतीय बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य या पोषण की सुविधा से वंचित हैं।

नई दिल्ली: भारत ने गरीबी के कम होने के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रगति की है, लेकिन…

Scroll to Top