Uttar Pradesh

आगरा में एसबीआई का क्लर्क लापता, प्रतापगढ़ में डेढ़ करोड़ रुपये के गबन मामले में एक्शन

UP News Live: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको यहां पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनका जन सरोकार है. यहां हर छोटी सी छोटी घटना की भी जानकारी दी जाती है. तो आप हमारे इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें…

लखनऊ में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ़्तार, 33 लाख का मादक पदार्थ बरामद

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मानकनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो तस्करों, अनिल कुमार (आजमगढ़) और प्रदीप मोदक (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 33 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी कूच बिहार रेलवे स्टेशन से गांजा लेकर लखनऊ पहुंचे थे और यहां से बस के जरिए उसे दिल्ली ले जाने की योजना थी. गांजा की डिलीवरी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास वसीम नामक युवक को दी जानी थी. इस खेप को कूच बिहार से राम दरस नामक व्यक्ति ने भेजा था. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बरेली में सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटीबरेली जिले के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में तैनात सिपाही शिवकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह थाने के पास ही किराए के मकान में रह रहा था. मूल रूप से मेरठ जिले का रहने वाला शिवकुमार पिछले कुछ दिनों से तनाव में बताया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है. साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार, वह बीते दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

सोनभद्र में सड़क हादसा: पति की मौत, पत्नी गंभीर, खड़े हाइवा से हुआ बड़ा हादसा

सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट-बीजपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ा हाइवा इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के कई थाना क्षेत्रों में बड़े वाहन गलत तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी.

सीतापुर में 16 पंचायत सेक्रेटरी पर कार्रवाई, गौशालाओं के बंद सीसीटीवी बने वजह
सीतापुर जिले में गौशालाओं की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की गई है. डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने 16 पंचायत सेक्रेट्रियों पर कार्रवाई की है. बताया गया कि गौशालाओं में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, जिसके चलते सभी जिम्मेदार पंचायत सेक्रेट्रियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौशालाओं में पारदर्शिता और पशुओं की देखरेख सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तंत्र दुरुस्त रहना जरूरी है. इस कार्रवाई से अन्य पंचायत अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है.

लखनऊ: ज्वैलरी शॉप से 50 लाख के जेवर चोरी करने वाला कारीगर समेत चार गिरफ्तार

लखनऊ में चौक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वैलरी शॉप से सोना चोरी करने वाले कारीगर को गिरफ्तार कर लिया. सर्राफा कारीगर अनिल चौधरी पर आरोप है कि उसने दुकान से 700 ग्राम सोने के जेवर चुराए थे. पुलिस ने अनिल के साथ चोरी के जेवर बेचने में मदद करने वाले यासिर, मोहम्मद मजहर और उमेश को भी पकड़ा है. गिरफ्तारी के दौरान करीब 50 लाख रुपए मूल्य के 563 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए. वेस्ट जोन की चौक पुलिस की इस सफलता से ज्वैलरी कारोबारियों ने राहत की सांस ली है.

गोरखपुर में रिहायशी घर में लगी आग, सामान खाकगोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के हालसीगंज इलाके में एक रिहायशी घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग भड़की. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, हादसे में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

अमेठी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, देवर ने भाभी-भतीजे की कुल्हाड़ी से की हत्या

प्रतिकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दोहरे हत्याकांड की बड़ी वारदात सामने आई है. मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में खेत में कीटनाशक दवा डालने को लेकर हुए विवाद में देवर ने अपनी भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर अपने परिजनों के साथ फरार हो गया. इलाके में दहशत का माहौल है.

बदायूं में करंट लगने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला कूलर का तार जोड़ रही थी, तभी अचानक करंट लग गया. करंट लगते ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई. परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

Agra News: आगरा में महिला ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोपआगरा में महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप. महिला ने पुलिस पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप. महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल. महिला ने लगाई गुहार, अगर नहीं मिला इंसाफ कर लेगी आत्महत्या. वीडियो में महिला ने कहा, मेरी आत्महत्या करने की जिम्मेदार होगी थाना ट्रांस यमुना पुलिस. थाना ट्रांस यमुना पुलिस पर लगाए है गंभीर आरोप.

UP Weather News: यूपी मौसम पर बड़ा अपडेट

आज से पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार. कल से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी. 22 से 25 अगस्त तक दोनों संभागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान. दक्षिणी यूपी से होगी. मानसून बारिश की एंट्री. 3-4 दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का विस्तार.

Agra News: आगरा में एसबीआई का क्लर्क लापताआगरा जिले में SBI बैंक के क्लर्क सुरेंद्र पाल पिछले तीन दिन से लापता हैं. परिजनों ने कराई हैं गुमशुदगी दर्ज. क्लर्क सुरेंद्र पाल अपने भांजे को दे गए थे बाईक और एक पत्र. भांजे से दवाई लेने जाने की बोलकर गए थे सुरेंद्र पाल. पत्र में बैंक अधिकारियों पर शोषण करने का लगाया है आरोप. पत्र में लिखा, अब अपशब्द और गाली नहीं सहन कर सकता. रोज रोज की बेइज्जती से टूट गया हूं. पत्र के जरिए सुरेंद्र ने बैंक अधिकारियों पर लगाए हैं आरोप. मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस. छीपीटोला स्थित SBI बैंक में तैनात थे सुरेंद्र पाल. थाना सदर क्षेत्र के गांव सेमरी के रहने वाले है सुरेंद पाल.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्ते के हमले से परेशान हुआ शख्स
गाजियाबाद जिले में कुत्ते के हमले से परेशान व्यक्ति ने दर्ज कराई एफआईआर. पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर दर्ज कराई एफआईआर. बार बार बच्चों पर पड़ोसी का कुत्ता करता था हमला. थाना नंदग्राम क्षेत्र की घटना.

Gorakhpur News: गोरखपुर में नैनो खाद का लग गया ढेरगोरखपुर के बहुउद्देशीय ग्रामीण साघन सहकारी समितियों पर भेजे गए नैनो यूरिया लिक्विड खाद की खरीद न होने से समितियों के सचिवों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसान लिक्विड खाद की जगह दानेदार खाद को खरीद रहे हैं. नैनो यूरिया की खरीद न होने से समितियों पर नैनो यूरिया लिक्विड खाद का स्टॉक बढ़ गया है. सचिवों के लाख समझाने के बावजूद भी किसान नैनो यूरिया खरीदने को तैयार नहीं है.

Pratapgarh News: डेढ़ करोड़ रुपये के गबन मामले में एक्शनप्रतापगढ़ जिले में आजीविका मिशन प्रबंधक रामानंद की सेवा समाप्त कर दी गई है. करीब डेढ़ करोड़ रुपए के गबन के मामले में हुई कार्रवाई. NRML की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने लिया बड़ा एक्शन. आरोपी अफसर पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए सरकारी धन अपने निजी खाते में ट्रांसफर करने का था आरोप. जांच में आरोप पाए गए सही तो शासन ने घोटालेबाज अफसर की सेवा समाप्त कर दिया. बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक में तैनात थे मिशन प्रबंधक रामानंद. मिशन प्रबंधक पर महीने भर पहले FIR भी दर्ज कराई गई थी.

Source link

You Missed

Despite poverty gains, 206 million Indian children lack access to education, health or nutrition: UNICEF
Top StoriesNov 20, 2025

यूएनआईसीएफ के अनुसार, भारत में गरीबी में सुधार के बावजूद, 206 मिलियन भारतीय बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य या पोषण की सुविधा से वंचित हैं।

नई दिल्ली: भारत ने गरीबी के कम होने के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रगति की है, लेकिन…

Scroll to Top