Last Updated:August 21, 2025, 16:11 ISTअयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आज एक खास दृश्य देखने को मिला. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अयोध्या पहुंचीं, तो उनके मुख में “राम” और गले में “जय श्री राम” का भाव झलक रहा था. आइए देखते है इससे जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें… रवीना टंडन ने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और विधिवत दर्शन-पूजन किया, जहां जय श्री राम का उद्घोष किया और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की. इसके बाद वे हनुमानगढ़ी मंदिर भी गईं और वहां भी आस्था के साथ पूजा-अर्चना की. जैसे ही पवन पुत्र हनुमान के दरबार में पहुंचे, वैसे ही रवीना टंडन भावविभोर हो गईं. दर्शन-पूजन के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. हजारों भक्तों की भीड़ के बीच जब रवीना मंदिर पहुंचीं, तो श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. रामलला के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री ने भावुक होकर “जय श्रीराम” का नारा लगाया, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा. अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या का विकास बेहद प्रशंसनीय है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि आज अयोध्या विश्व स्तर पर एक भव्य और दिव्य स्वरूप में उभर रही है. रवीना टंडन ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. रामनगरी में रवीना टंडन के दर्शन-पूजन के दौरान भक्तों ने भी उनके साथ “जय श्रीराम” का उद्घोष किया. पूरे माहौल में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.First Published :August 21, 2025, 16:00 ISThomeentertainmentPhoto: अयोध्या में रवीना टंडन ने किया भव्य दर्शन, क्या कह रही हैं अभिनेत्री?
Leopard menace intensifies in Uttarakhand as 48 dangerous felines held in rescue centres
Data on wildlife attacks consistently show leopards responsible for the majority of incidents affecting local residents. The animals…

