Uttar Pradesh

नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी… मर्दों की सनक है या आलसी हैं बीवियां? साइकोलॉजिस्ट की क्या है राय wife look like nora fatehi gym exercise and hunger fir case ghaziabad

Wife Look like Nora Fatehi Case: यूपी के गाजियाबाद से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कुछ महीने पहले ही शादी कर आई इस महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने के लिए मजबूर करता है. पति उससे रोजाना 3-3 घंटे जिम में मेहनत करवाता है. अगर वह ऐसा नहीं कर पाती तो उसे ताने मारता है, भूखा रखकर टॉर्चर करता है.

इस घटना के सामने आने के बाद से पति के इस व्यवहार पर बहस शुरू हो गई है. कोई उसे फिटनेस फ्रीक तो कोई मेंटली सिक बता रहा है. हालांकि इस घटना पर मनोवैज्ञानिक क्या कहते हैं? आइए जानते हैं.

रिहेबेलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) रजिस्टर्ड, कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप सिंह कहते हैं कि पति-पत्नी के इस केस के दो पहलू हैं. इन दोनों पर ही बात करनी जरूरी है. ‘हेल्थ के नजरिए से अगर कोई अपने पार्टनर से कहता है कि तुम मोटी हो रही हो, तुम्हारा पेट बढ़ रहा है या तुम्हें हेल्थ इश्यूज हैं, इसलिए तुम एक्सरसाइज करो, वॉक करो, जिम करो या ऐसा खाना खाओ. इसके लिए अगर वह हल्का फुल्का प्रेशर भी डालता है तो यह उसकी फिक्र हो सकती है अपने पार्टनर के प्रति, ताकि वह भी हेल्दी रहे. यहां तक तो ठीक है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने जीवनसाथी के पीछे ही पड़ जाए कि पार्टिकुलर नोरा फतेही या बॉलीवुड की कोई अन्य हीरोइन जैसा फिगर चाहिए तो इसमें वह ऑब्सेस्ड हो सकता है. उसको पार्टिकुलर फिगर या हीरोइन के प्रति सनक हो सकती है या सनक से भी ऊपर यह मेंटल हेल्थ इश्यू हो सकता है.’

डॉ. सिंह कहते हैं कि इस केस में पति का व्यवहार सनकी या जुनूनी और आत्ममुग्धता (ऑब्सेसिव और नारसेसिस्टिक)का हो सकता है. ओसीपीडी यानि ऑब्सेसिव कम्प्रेसिव पर्सनेलिटी डिसऑर्डर से भी जोड़ सकते हैं. कभी-कभी ये पागलपन की हद तक हो सकता है. देखने में ऐसा व्यक्ति सामान्य दिखाई देता है लेकिन उसके व्यवहार से सिर्फ वो लोग पीड़ित होते हैं जो उससे नजदीकी से जुड़े होते हैं, फिर चाहे वे परिवार के लोग हों या वर्कप्लेस पर जूनियर्स हों.

क्या होते हैं जुनूनी व्यवहार (Obsession) के लक्षण

. व्यक्ति अपने पार्टनर की बॉडी शेमिंग कर सकता है और उसकी आलोचना करके उसे अपने अनुसार बनाने की कोशिश करता है.. पति अपनी पत्नी की बॉडी और उसके लुक को कंट्रोल करने की कोशिश करता है.. पार्टनर का बात-बात पर विरोध करना भी इसमें शामिल है.. रिलेशनशिप एब्यूज भी कर सकता है.. पार्टनर को डिक्टेट करना या अपने इशारों पर चलाना हो सकता है. कि वह ऐसी दिखनी चाहिए, ऐसा उसका ड्रेस होना चाहिए, ऐसा फिगर होना चाहिए.

आत्ममुग्धता (narcissistic Behavior) के ये हैं लक्षण

. यह व्यवहार ईगो से प्रेरित रहता है. यानि व्यक्ति को लगता है कि उसे हर जगह पूछा जाए, सब उसकी तारीफ करें. उसके पास जो भी है, उसकी चीजें या उसका पार्टनर ही क्यों न हो, उसकी तारीफ हो. सब उसकी बात सुनें.. ऐसे व्यवहार वाला व्यक्ति अपनी निजी जरूरतों को लेकर पार्टनर का शोषण भी करता है.

डॉ. कुलदीप कहते हैं कि यह एक पहलू हो सकता है. लेकिन इसका दूसरा पहलू भी जानना जरूरी है.

पत्‍नी का व्‍यवहार भी हो सकता है ज‍िम्‍मेदार डॉ. कुलदीप कहते हैं कि इसका दूसरा पहलू ये भी है कि कुछ लोग फिटनेस के प्रति एकदम सुस्त होते हैं. अगर एक पार्टनर ज्यादा एक्टिव है और उनपर भी ऐसा करने का दवाब डालता है तो यहां भी मनमुटाव और क्लेश पैदा हो जाता है. कई बार लोग किसी पब्लिक फिगर को पॉइंट आउट करके ऐसे भी कहते हैं कि ये भी तो लड़की है, क्या फिगर बनाया है, तुम भी मेहनत करो, ऐसी बॉडी बनाओ, लेकिन एक ही बात को कई बार रिपीट करने पर संभव है कि वह दूसरे पार्टनर को खलने लगे या उसे ये महसूस हो कि उसके साथ ज्यादती हो रही है.

क्या होना चाहिए?डॉ. कुलदीप कहते हैं कि पति-पत्नी के ऐसे मामलों में हमेशा दोनों पक्षों की काउंसलिंग होनी चाहिए और फिर पता लगाना चाहिए कि आखिर मसला क्या है. एक पक्ष की बात सुनकर कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है. संभव है कि यह मेंटल हेल्थ का इश्यू हो, एक पार्टनर के ऑब्सेशन का मामला हो या फिर दूसरे पार्टनर को बिहेवियरल इश्यूज हों.

Source link

You Missed

Despite poverty gains, 206 million Indian children lack access to education, health or nutrition: UNICEF
Top StoriesNov 20, 2025

यूएनआईसीएफ के अनुसार, भारत में गरीबी में सुधार के बावजूद, 206 मिलियन भारतीय बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य या पोषण की सुविधा से वंचित हैं।

नई दिल्ली: भारत ने गरीबी के कम होने के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रगति की है, लेकिन…

Scroll to Top