Uttar Pradesh

मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, नेपाल का रहने वाला आरोपी

UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.

गाजियाबाद में मुठभेड़

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम और थाना इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी संतोष जैसवाल उर्फ आसामी (24), नेपाल के रौतहट जिले का निवासी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अगस्त 2024 में इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल के सामने घड़ियों के शोरूम साई क्रिएशन का शटर तोड़कर चोरी की वारदात की थी और तभी से फरार चल रहा था. कनावनी पुलिया पर चेकिंग के दौरान उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की टिसॉट कंपनी की घड़ी (कीमत 43 हजार रुपये) और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी पेंटर का काम करता है और इसी दौरान शोरूमों की रैकी करके वारदातों को अंजाम देता है.

इंदिरापुरम में पकड़ा गया बिना रजिस्ट्रेशन वाला कुत्ता, काटने की घटना के बाद मालिक पर FIR दर्ज

नगर निगम ने पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में एक कुत्ते ने लिफ्ट के बाहर एक महिला को काट दिया. जब इस कुत्ते की जांच की गई तो पता चला कि उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. नगर निगम ने तुरंत कुत्ते को पकड़ लिया और उसके मालिक के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए FIR दर्ज कराई. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे पालतू जानवरों की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं और नियमों का पालन करें, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

गाजीपुर. हाईकोर्ट से राहत के बाद शिबगतुल्लाह अंसारी का बयान, न्याय की जीत हुई, अब अब्बास की सदस्यता भी बहाल होगी

हाईकोर्ट से अब्बास अंसारी की सजा पर रोक लगने के बाद पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह न्याय की जीत है और इससे जनता का न्यायपालिका पर भरोसा और मजबूत हुआ है. उन्होंने निचली अदालत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां विशेष जज लाकर सजा दिलवाई गई थी. साथ ही उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिना विशेषज्ञ की राय के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया गया और जेल में उसके साथ अपराधियों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है. शिबगतुल्लाह ने भरोसा जताया कि उमर को भी जल्द न्याय मिलेगा और जमानत मिलनी तय है.

अमेठी: बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

मोहनगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान चोरों के पास से चोरी की गई 6 बकरियां बरामद की गई हैं. यह गिरोह क्षेत्र में लगातार बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है. इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

गाजियाबाद: बुजुर्ग की देखभाल करने वाला केयर टेकर बना ठग, 14 लाख रुपये की जालसाजी

थाना कविनगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखे गए केयर टेकर ने उस परिवार को धोखा दिया है. आरोपी ने बुजुर्ग के मोबाइल फोन से ऐप डाउनलोड कर विभिन्न खातों में लगभग 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. जब मामले का पता चला, तो पीड़ित की बेटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वह अभी तक फरार है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत दें.

प्रयागराज: नारायण स्वरुप हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला की जान बचाईप्रयागराज. नारायण स्वरुप हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने 60 वर्षीय महिला मरीज पुष्पा देवी की जान बचाई. खाना खाते समय उनके खाने की नली में नकली दांत फंस गया था, जिससे उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. परिजन समय रहते महिला को अस्पताल लेकर आए, जहां हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव सिंह और उनकी टीम ने दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन कर नकली दांत को सुरक्षित तरीके से निकाला. इस इलाज से पुष्पा देवी की जान बच गई और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने इस मामले में त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए टीम की तारीफ की है, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.

फतेहपुर: मंदिर-मकबरा विवाद में बड़ा अपडेट, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सौंप दी 55 पेज की रिपोर्टफतेहपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर में स्थित मंदिर-मकबरा विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने मंदिर पक्ष में मजबूत साक्ष्य जुटाकर 55 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट उन्होंने लखनऊ पहुंचकर प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को सौंपी है. अब यह दस्तावेज प्रदेश संगठन मंत्री के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे.

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस (UPSIFS) में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने साइबर क्राइम, फोरेंसिक तकनीक और अपराध जांच से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

ढाबे में देह व्यापार का चल रहा धंधा 

बस्ती जिले के हरेया थाना क्षेत्र के महूघाट के पास ढाबे में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, पुलिस की रेड में तीन युवक और दो युवतियों को अरेस्ट किया गया है, ढाबे की आंड में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था 200 से लेकर 2000 तक ग्राहकों से चार्ज करते थे और ढाबे की आंड में अनैतिक देह व्यापार से मोटी कमाई कर रहे थे, जिस मकान में ढाबा चल रहा था, मकान के कमरों की बाकायदा नंबरिंग की गई थी, जिसमें अनैतिक देह व्यापार चल रहा था, जब पुलिस ने रेड मारी तो कमरा नंबर एक से मिथुन को एक युवती के साथ मौज मस्ती करते धर दबोचा तो कमरा नंबर दो से मुकेश नाम के युवक को आपत्तिजनक स्थिति में युवती के साथ पकड़ा गया,

फतेहपुर में स्कॉर्पियो सवार दबंगों की गुंडई, टोल कर्मियों की पिटाई CCTV में कैद
फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के जिंदपुर टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने जमकर बवाल किया. बांदा से फतेहपुर आते समय उन्होंने VIP लेन से गाड़ी निकालने की कोशिश की. टोल कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो दबंगों ने डंडों से हमला कर दिया. हमले में कई कर्मचारी घायल हो गए और प्लाजा में तोड़फोड़ भी की गई. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बरेली डीएम की सख्त कार्रवाई, 13 शस्त्र लाइसेंस निरस्त


बरेली: जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए. जांच में पाया गया कि कई मामलों में शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग हो रहा था. कहीं दबंगई के लिए हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा था तो कहीं किसी और व्यक्ति द्वारा दूसरे का लाइसेंस उपयोग में लाया जा रहा था. डीएम ने साफ चेतावनी दी कि शस्त्र लाइसेंस से जुड़े मामलों में किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस को जिलेभर में लाइसेंस धारकों की सख्त निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं. इस कार्रवाई से शस्त्र धारकों में हड़कंप मच गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर 3.5 घंटे बंद रहेगा रनवे
लखनऊ: एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रनवे बंद रहेगा. इस दौरान मरम्मत, मेंटेनेंस और तकनीकी कार्य किए जाएंगे, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें प्रभावित होंगी. कई फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ उड़ानें कैंसिल भी हो सकती हैं. एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को अगला स्लॉट, कैंसिलेशन या रिफंड की सुविधा देने की बात कही है. यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का शेड्यूल अवश्य जांच लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.

सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़, हत्या का आरोपी शमीम गिरफ्तारसुल्तानपुर: थाना दोस्तपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हत्या का आरोपी मोहम्मद शमीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है. शमीम ने दो दिन पहले अंबेडकरनगर में रेलवे ट्रैक के पास एक लड़की की हत्या कर शव फेंक दिया था. पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना दोस्तपुर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किए. पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद
नई दिल्ली: आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ को एसी 3 टियर कोच से एक लावारिस बैग मिला. तलाशी लेने पर उसमें 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी शराब की बोतलें बरामद हुईं. जैसे ही चेकिंग हुई, तस्कर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण शराब की खेप लगातार ट्रेनों के जरिए भेजी जा रही है. आरपीएफ टीम ने बरामद शराब जब्त कर जांच शुरू कर दी है और तस्कर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्नाव में तीन की मौत

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद कस्बे के पास उन्नाव-हरदोई मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मंगलवार देर रात मुजफ्फरनगर से कानपुर केमिकल लेकर जा रही DCM और डंपर की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई. हादसे में DCM चालक महिपाल और डंपर चालक पवन व सुमित जिंदा जल गए, जबकि DCM परिचालक सोनू कूदकर बच गया. आग से दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए. सूचना पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

गाजियाबाद में बस हादसा, कई घायल
गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर थाना वेब सिटी क्षेत्र के सनसिटी गेट के पास बड़ा हादसा हो गया. हल्द्वानी से आ रही बस अचानक एक वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में बस चालक, कंडक्टर समेत कई यात्री घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया. हादसे से एक्सप्रेसवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ में ट्रेन हादसा, दो छात्रों की मौतलखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर बाना रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हो गया. सीतापुर से लखनऊ आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से दो इंटर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों छात्र भैंसामऊ स्थित एस.आर. ग्लोबल स्कूल में इंटरमीडिएट के विद्यार्थी थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अचानक हुए इस हादसे से गांव और स्कूल में शोक की लहर है. रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर स्थानीय लोगों ने भी चिंता जताई है.

कानपुर में अपराधियों पर कार्रवाई, 5 जिला बदर

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को छह महीने के लिए जिला बदर किया है. ये अपराधी महाराजपुर, हनुमंत विहार और घाटमपुर थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों की मौजूदगी से क्षेत्र की शांति और कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए उन्हें जिले की सीमाओं से बाहर किया गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

खजुरिया गांव में बवाल के बाद अब हालात सामान्य

बरेली: थाना इज्जतनगर क्षेत्र के खजुरिया गांव में उर्स के लिए जा रही चादर को लेकर हुए बवाल के बाद अब हालात सामान्य हैं. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है. तनाव बढ़ने पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चादर को दरगाह आला हजरत तक भिजवाया. इस दौरान करीब आधा दर्जन शरारती तत्वों को हिरासत में लिया गया. पुलिस पूरे घटनाक्रम को आगामी पंचायत चुनाव से जोड़कर जांच कर रही है. हालात पर नजर बनाए रखने के लिए गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.

Source link

You Missed

FSSAI seeks crackdown on misleading sugar-based ORS drinks as sales continue despite ban
Top StoriesNov 20, 2025

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (FSSAI) ने गुमराह करने वाले चीनी आधारित ORS पेय पदार्थों पर कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि बैन के बावजूद बिक्री जारी है।

फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एफएसएसएआई) ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्यों…

BJP likely to ditch Ajit Pawar-led NCP in BMC elections over Nawab Malik row
Top StoriesNov 20, 2025

भाजपा BMC चुनावों में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को छोड़ने की संभावना है नावाब मलिक विवाद के कारण

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि मुंबई इकाई के नेतृत्व में मलिक के नेतृत्व में एनसीपी के साथ…

ED files chargesheet against Robert Vadra in Sanjay Bhandari case
Top StoriesNov 20, 2025

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने संजय भंडारी मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट…

Scroll to Top