Sports

असंभव, अविश्वसनीय, नामुमकिन… 24 गेंद में 7 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कांप उठा बल्लेबाजों का कलेजा



Unique Cricket Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना 100 साल में भी मुश्किल नजर आता है. बात ब्रायन लारा के 400 रन की होती है तो कभी सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की. लेकिन हम आपको गेंदबाजी का ऐसा अजूबा बताने जा रहे हैं जब 20 ओवर का मैच मिनटों में खत्म हो गया. एक गेंदबाज ने ऐसा कहर बरपाया कि बल्लेबाजों का कलेजा कांप उठा. इस गेंदबाज के हर एक ओवर में गुच्छों में विकेट गिरते नजर आए. 
टी20I का सबसे डरावना पंजा
टी20 क्रिकेट में पंजा खोलना गेंदबाजों के लिए बड़ी बात होती है. कुछ चुनिंदा नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 4 ओवर के स्पेल में 6 विकेट भी झटके हैं. लेकिन हम जिस गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं ये इकलौता गेंदबाज है जिसने मैदान पर विकेटों की बारिश कर दी. कुछ बल्लेबाज आए और एक-दो मिनट में ही पवेलियन लौट गए. 7 विकेट का महारिकॉर्ड क्रिकेट के बड़े अजूबों में से एक साबित हुआ. 
2023 में बना था ये महारिकॉर्ड
साल 2023 में मलेशिया और चीन के बीच एक टी20 मुकाबला खेला गया. चीन ने बड़ी उम्मीदों से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन विरोधी टीम के गेंदबाज स्याज़्रुल इदरुस मानों शिकारी की तरह बैटिंग टीम पर टूट पड़े. बेरहम इदरुस ने बल्लेबाजों को एक छोर से आउट करना शुरू किया. उन्होंने मैच के चौथे ओवर में 4 बल्लेबाज आउट कर दिए. 
ये भी पढ़ें… ICC ने बवाल के बाद सुधारी गलती… फिर लौटा रोहित-विराट का नाम, क्या था असली ‘झोल’?
6 बल्लेबाज 0 पर आउट
इदरुस ने 5 बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया. इतने यादगार स्पेल के बाद भी इदरुस हैट्रिक लेने में कामयाब नहीं हुए. पूरी चीन की टीम महज 23 रन के स्कोर पर सिमट गई. भले ही उन्होंने हैट्रिक नहीं ली लेकिन क्रिकेट के इतिहास में इदरुस का नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. इस मुकाबले को मलेशिया ने आसानी से 8 विकेट से जीता. 



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top