Last Updated:August 20, 2025, 19:33 ISTSchool Holiday : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में कल गुरु द्रोणाचार्य मेले की छुट्टी रहेगी. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर लिया है. School Holiday : गुरु द्रोणाचार्य मेला दनकौर में लगता है.School Holiday : गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर है. जिला प्रशासन ने गुरुवार, 21 अगस्त को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. यह फैसला गुरु द्रोणाचार्य मेले को देखते हुए लिया गया है. इसका आयोजन हर साल दनकौर स्थित गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में होता है.
गुरु द्रोणाचार्य मेले में हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इसके चलते ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं की संभावना रहती है. बच्चों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. आदेश के मुताबिक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल कल बंद रहेंगे.
अगले सप्ताह भी छुटि्टयां
इस महीने स्कूलों में लगातर छुटि्टयां हैं. 21 अगस्त के बाद 26 अगस्त को ओणम और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी. मतलब इस महीने का आखिरी सप्ताह छुटि्टयां भरा है.
क्या है द्रोणाचार्य मेला?
गुरु द्रोणाचार्य मेले पर स्कूलों में पिछले साल भी छुट्टी थी. यह मेला हर साल काफी धूमधाम से आयोजित किया जाता है. मेले का आयोजन श्री द्रोण नाट्यशाला परिसार में होता है. यह करीब 10 दिन तक चलता है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं.Praveen Singhप्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ेंप्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :August 20, 2025, 19:33 ISThomecareerनोएडा और ग्रेटर नोएडा में कल बंद रहेंगे स्कूल, गुरु द्रोणाचार्य मेले की छुट्टी