ICC Latest ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. ICC की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में एक चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला है. वर्ल्ड क्रिकेट के दो महान वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक ICC वनडे रैंकिंग से गायब हो गए हैं. यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना है, क्योंकि एक हफ्ते पहले ही 13 अगस्त को रोहित शर्मा दुनिया के नंबर-2 वनडे बल्लेबाज थे. वहीं, विराट कोहली ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-4 पोजीशन पर काबिज थे. 20 अगस्त को एक बार फिर ICC की ताजा वनडे रैंकिंग जारी हुई तो फैंस के होश उड़ गए.
विराट और रोहित अचानक हुए गायब
रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक ICC वनडे रैंकिंग से गायब हो गए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के ये दोनों ही महान बल्लेबाज ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप 100 में भी नहीं हैं. इस घटना के बाद अचानक सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. यह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच था. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी.
(@Ajayahire_cric) August 20, 2025
(@SelflessCricket) August 20, 2025
ICC की रैंकिंग प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा का अचानक ICC वनडे रैंकिंग से गायब हो जाना बहुत हैरान करता है, क्योंकि इन दोनों ने अभी तक वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है. दोनों वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक्टिव हैं. ऐसा लगता है कि यह आईसीसी की रैंकिंग प्रणाली में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है.
BCCI की सबसे खतरनाक चाल, एक साल 2 महीने बाद अचानक टी20 टीम में करवाई इस खूंखार क्रिकेटर की एंट्री
शुभमन गिल बने नंबर-1 बल्लेबाज
20 अगस्त को जारी रैंकिंग के अनुसार शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम काबिज हैं. बाबर आजम के 739 रेटिंग अंक हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर के रूप में भारत का केवल एकमात्र बल्लेबाज ही ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. श्रेयस अय्यर रेटिंग 704 अंकों के साथ आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं.
भारत के लिए अब कब खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सीधे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के लिए वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को अक्टूबर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. 19 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में यह वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके बाद 23 और 25 अक्टूबर को अन्य मैच खेले जाएंगे. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सेलेक्टर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के प्लान में शामिल होता नहीं देख रहे हैं.