तूफानी बैटिंग में माहिर और बेबी एबी नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाकेदार अंदाज में वनडे डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ब्रेविस का डेब्यू मैच था. 22 साल के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद का सामना करते हुए छक्का जड़ दिया और इसके साथ ही वह उन दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने वनडे करियर की शुरुआत छक्के के साथ की.
वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही, लेकिन पहले पावरप्ले के बाद पारी लड़खड़ा गई. सभी की नजरें डेवाल्ड ब्रेविस पर थीं, जो 22 साल की उम्र में अपना वनडे डेब्यू कर रहे थे. हालांकि, उनका डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन इस फॉर्मेट में करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने इसे यादगार बना दिया. हालांकि, दूसरी गेंद को भी बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में वह कैच थमा बैठे. इस तरह वह अपने डेब्यू मैच में 2 गेंद खेलकर 6 रन ही बना सके.
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 19, 2025
धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट से जुड़ा नाम
हालांकि, उनका डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, फिर भी ब्रेविस इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे. वह उन चुनिंदा क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्के के साथ की. ब्रेविस ऐसा करने वाले जोहान लू के बाद दूसरे साउथ अफ्रीकी स्टार हैं. जोहान लू ने 2008 में यह उपलब्धि हासिल की थी. हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ब्रेविस का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 125 रन की तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए.
ये भी पढ़ें: महीनों बाद टीम इंडिया में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज, एशिया कप में मिला मौका तो गेंद के खोल देगा धागे! 150 की स्ट्राइक रेट से ठोकता है रन
2002 के बाद से वनडे डेब्यू में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज
जोहान लू (साउथ अफ्रीका), 2008जवाद दाऊद (कनाडा), 2010क्रेग वालेस (स्कॉटलैंड), 2016रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे), 2017ईशान किशन (भारत), 2021शमीम हुसैन (बांग्लादेश), 2023डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका), 2025