एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को होगी. इनमें से कई खिलाड़ियों पर चयन को लेकर काफी सवाल बने हुए हैं. उनमें से एक खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर. आईपीएल 2025 में शानदार परफॉरमेंस के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया था. पूर्व क्रिकेटर वा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के चैंपियंस ट्रॉफी में खेली गई शानदार पारियों को याद दिलाते हुए उन्हें टीम में लेने की बात कही है.
विपक्षी टीम के लिए हैं कालआकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ अय्यर ने जिस अंदाज में पहले चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल में बल्लेबाजी की थी . इसमें कोई दो राय नहीं उनसे बेहतर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कोई नहीं हो सकता है. वो जिस तरीके से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीम को बेबस कर देते हैं. उनके खेलने का तरीका काबिले तारीफ है. वे एक छोर पर डटे रहते हैं, जिससे सामने वाले बल्लेबाज को फ्री होकर खेलने की छूट मिल जाती है.’
अय्यर हैं हकदार
चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘ अय्यर के लिए ये आईपीएल सीजन बेहतरीन रहा है. मैने कई बार देखा है कि टीम में चयन टी20 की परफॉरमेंस पर बेस्ड होता है. रिंकू सिंह, संजू सैमसन, मैने अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स को भी देखा है. ऐसे में अय्यर इस बार टी20 में खेलने के हकदार हैं.’
ये भी पढ़ें: 10 विकेट और शतक…टेस्ट क्रिकेट के 150 सालों के इतिहास में केवल 3 खिलाड़ी कर पाए हैं ऐसाआईपीएल 2025 में रहा था शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अय्यर ने आईपीएल के 18वें सीजन में खेले 17 मैचों में 175.67 के दमदार स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे. सेमीफाइनल ने उन्होंने अकेले दम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.
Canada expands Arctic footprint with new Greenland diplomatic mission
NEWYou can now listen to Fox News articles! OTTAWA: Canada will soon open a consulate in Nuuk, the…

