Sports

U19 World Cup winning captain Yash Dhull strike rate of 180 in DPL 2025 32 fours 15 sixes 292 runs in 5 match | 32 चौके, 15 छक्के और 292 रन…180 की स्ट्राइक रेट से रन कूट रहा ये वर्ल्ड कप विनर! गेंदबाजों के उड़ाए होश



Yash Dhull Delhi Premier League 2025: भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान यश ढुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में वह लगातार रन बरसा रहे हैं. सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई है. यश ढुल मैदान के चारों ओर शॉट लगा रहे हैं. उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश कर रखी है. ढुल के नए अवतार को देखकर सभी हैरान हैं. उन्होंने 5 मैचों में बल्लेबाजी की और 180.25 की स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं.
सीजन में लगाए हैं 2 शतक
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए यश ढुल ने इस सीजन में 5 पारियों में 292 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 32 छक्के निकले हैं. ढुल का औसत आपको और ज्यादा हैरान कर देगा. उन्होंने इस सीजन में अब तक 146 की औसत से रन बनाए हैं. ढुल के बल्ले से दो शतक निकले हैं. वह दिल्ली प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आयुष दोसेजा और प्रियांश आर्य ने 1-1 शतक लगाया है.
तूफानी शतक से मचाई सनसनी
यश ने अपने पिछले ही मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ रनों की बारिश कर दी थी. ढुल ने 51 गेंदों में 105 रन ठोके थे. उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले थे. उस मैच में ढुल का स्ट्राइक रेट तो 200 के पार था. उन्होंने 205.88 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए थे. ढुल की तूफानी पारी ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 15 रनों से जीत दिलाई थी. यह मैच बारिश से प्रभावित था. उनके सामने हर्षित राणा जैसे इंटरनेशनल गेंदबाज थे. लेकिन वह घबराए नहीं और लगातार रन बनाते रहे.
ये भी पढ़ें: 1 साल में बदली पूरी पाकिस्तानी टीम, बाबर-रिजवान के साथ इन प्लेयर्स की छुट्टी, ये 5 ही बचा पाए अपनी जगह
DPL 2025 में यश ढुल का प्रदर्शन
101* रन (56 गेंद)- खिलाफ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स55* रन (34 गेंद)- खिलाफ न्यू दिल्ली टाइगर्स29* रन (15 गेंद)- खिलाफ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स2 (6 गेंद)- खिलाफ आउटर दिल्ली वॉरियर्स105 (51 गेंद)- खिलाफ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
ये भी पढ़ें: W, W, W…पहली बार नेशनल टीम में हुआ सेलेक्शन, 2 दिन बाद ही हैट्रिक लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई सनसनी
आईपीएल में हुए हैं फेल
दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ढुल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद चर्चा में आए. वह उस टीम के कप्तान थे. उसने बाद उन्हें आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सबको निराश किया. 4 मैचों में उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और कुल 16 रन ही बना पाए. मौजूदा फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आईपीएल के अपने रिकॉर्ड को सुधारने के लिए बेताब हैं.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar election
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar election

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top