Last Updated:August 19, 2025, 09:07 ISTBenefits of cumin water: जीरा-पानी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बस्ट रहता है. यह पेट के लिए फायदेमंद है. जीरे की चाय बनाने के लिए एक चम्मच जीरा करीब दो कप पानी में मिला लें. पानी को तबतक उबाले, जबतक एक कप नहीं बचे. जीरा के साथ नींबू पानी भी सेहत के लिए बेहतर माना गया है. अक्सर आप घरों में प्रतिदिन मसाले में जीरे का इस्तेमाल करते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. हालांकि, जीरे की चाय और जीरे का पानी भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसको पीने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं. जीरा-पानी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बस्ट रहता है. यह पेट के लिए फायदेमंद है. डायजेस्ट सिस्टम के साथ ही वजन घटाने में भी बेहद कारगर है. डेली रूटीन में आप सेवन कर सकते हैं. जीरे की चाय बनाने के लिए एक चम्मच जीरा करीब दो कप पानी में मिला लें. पानी को तबतक उबाले, जबतक एक कप नहीं बचे. इसे सुबह या खाना खाने के आधे घंटे पहले सेवन कर सकते हैं. इससे भूख कम लगता है और डायजेस्ट सिस्टम भी बेहतर काम करता है. जीरा के साथ नींबू पानी भी सेहत के लिए बेहतर माना गया है. उबले भिगोए हुए गुनगुने पानी में नींबू का रस मिला लें. इसे सुबह वर्कआउट के बाद पी सकते हैं. यह फैट को जलाने में बेहद मददगार है. जीरा के साथ ही पानी शहद भी बेहद उपयुक्त है. इसे वर्कआउट से पहले सेवन करें. यह नेचुरल एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करता है. लिवर को बेहतर बनाने के साथ ही इम्युनिटी सिस्टम के लिए काफी मददगार है. अगर आप भी इसका सेवन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसमें पानी और चीनी मिलाने से परहेज करना चाहिए. डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इसको डाइट में शामिल कर सकते हैं.First Published :August 19, 2025, 09:07 ISThomelifestyleसुबह जीरा पानी का करें सेवन, टल जाएगा बीमारियों का खतरा, बॉडी हो जाएगी डिटॉक्स