Health

4 medical tests for men after 40 more important than fixed deposits dont miss the third one | Fixed Deposit से भी ज्यादा जरूरी पुरुषों के लिए ये 4 मेडिकल टेस्ट, 40 की उम्र के बाद जरूर कराएं, तीसरा तो भूलकर भी मिस मत करना



40 की उम्र के बाद शरीर बुढ़ापे की ओर तेजी से बढ़ने लगता है, जिससे सिर्फ कमजोरियां ही नहीं कई गंभीर बीमारियों का रिस्क भी बढ़ जाता है. इस उम्र में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज और प्रोस्टेट जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि पुरुष अपनी सेहत को लेकर बहुत गैर-जिम्मेदार होते हैं. 
इसका नतीजा ये होता है कि बीमारी शुरुआत में पकड़ में ही नहीं आती और जब आती है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसे में डॉक्टरों का मानना है कि 40 की उम्र के बाद कुछ जरूरी हेल्थ चेकअप कराने में ही समझदारी है. इससे न केवल गंभीर बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सकता है, बल्कि उनका इलाज भी आसान हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- 29 लाख मर्द 2040 तक हो सकते हैं इस प्राइवेट पार्ट के कैंसर का शिकार, द लैंसेट रिपोर्ट का दावा, ये लक्षण हल्के में न लें
 
40 की उम्र में जरूरी ये टेस्ट
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की जांच
उम्र बढ़ने के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम हो जाती है. ये दोनों ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसे घातक रोगों का मुख्य कारण बन सकते हैं. ध्यान रखें ब्लड प्रेशर की जांच हर साल करानी चाहिए. कोलेस्ट्रॉल की जांच हर 3 से 5 साल में एक बार कराना जरूरी है. इसके साथ ही अगर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
ब्लड शुगर टेस्ट (HbA1c)
डायबिटीज आज भारत में एक बड़ी समस्या बन चुकी है. 40 के बाद इसकी संभावना और भी बढ़ जाती है. HbA1c टेस्ट से यह पता चलता है कि पिछले तीन महीनों में ब्लड शुगर लेवल कितना कंट्रोल रहा है. यह टेस्ट डायबिटीज के खतरे का समय रहते पता लगाने और उसे रोकने में मदद करता है.
प्रोस्टेट की जांच (PSA व DRE टेस्ट)
प्रोस्टेट ग्लैंड की समस्या और कैंसर पुरुषों में एक कॉमन प्रॉब्लम बनती जा रही है. ऐसे में पीएसए और डीआरई टेस्ट कराना बहुत जरूरी है. इसके जरिए प्रोस्टेट कैंसर या सूजन की पहचान की जा सकती है. अगर यह बीमारी शुरू में ही पकड़ में आ जाए तो इलाज आसान हो जाता है.
लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट 
लिवर और किडनी शरीर के दो जरूरी अंग हैं. इसमें गड़बड़ी जानलेवा होने के साथ लाइफ क्वालिटी को घटा देती है. ऐसे में इनके सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए एलएफटी और केएफटी टेस्ट करना जरूरी है. इससे इन अंगों की स्थिति का पता चलता है. फैटी लिवर, क्रिएटिनिन लेवल या किडनी की खराबी जैसी समस्याएं समय रहते पकड़ में आ सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- मौत का सौदागर! स्टेज 1 पर लिवर कैंसर को पहचानना मुश्किल, ये 4 गंदी आदतें बढ़ाती हैं रिस्क, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
 



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top