Last Updated:August 18, 2025, 23:07 ISTAzaamgarh News: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है ऐसे में किस किसी भी तरह की दिक्कत होने पर घर बैठे ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अपनी समस्या का नि…और पढ़ेंआजमगढ़: कृषि से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए कृषि विभाग के द्वारा किसानों को एक नई सौगात दी जा रही है दरअसल कृषि से संबंधित तकनीकी समस्याओं से निपटारे के लिए अब किसान टोल फ्री नंबर पर भी मदद ले सकेंगे वहीं किसान सम्मन निधि से जुड़ी हुई समस्याएं भी इसी टोल फ्री नंबर से हल की जा सकेंगे. कृषि विभाग के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में घर बैठे हुए किसान इस सुविधा का लाभ उठा सके और बिना भागा दौड़ी के अपनी समस्याओं का निपटारा कर सके.
इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा समाधानप्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है ऐसे में किस किसी भी तरह की दिक्कत होने पर घर बैठे ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 05222983543 पर सोमवार से शुक्रवार तक इस टोल फ्री नंबर पर किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा. हालांकि अभी तक इस तरह की समस्याओं से निपटारे के लिए राजकीय बीज गोदाम पर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाता था इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर भी उनकी समस्याओं का निस्तारण होता था इसके बाद भी कुछ किसान छूट रह जाते थे.
सोमवार से शुक्रवार तक मिलेगी सुविधाऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत सभी किसानों की शिकायतों के निराकरण के लिए निदेशालय से प्रधानमंत्री किसान प्रकोष्ठ में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. जिसके लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है किसान हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. जनपद में किसान सम्मन निधि के अंतर्गत 9 लाख 6 हजार किसान पंजीकृत है और 8 लाख 86 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि प्राप्त होती है. ऐसे में किसने की हर तरीके की समस्या के निवारण के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 23:07 ISThomeagricultureअब टोल फ्री नंबर पर होगा कृषि से जुड़ी समस्याओं का समाधान, जाने सबकुछ