टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट पड़ी भारी, सेना ने जताई नाराजगी, 6 टोलकर्मी गिरफ्तार, जुर्माना के बाद अब होगा कॉन्ट्रेक्ट रद्द

admin

टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट पड़ी भारी, सेना ने जताई नाराजगी

Last Updated:August 18, 2025, 19:56 ISTACTION ON TOLL PLAZA: टोल पर गुंडागर्दी की गई घटनाएं सामने आ चुकी है. टोल प्लाजा पर मारपीट की घटना कोई नई नहीं बात नहीं है. लेकिन अब सेना के जवान के साथ मारपीट की घटना के बाद प्रशासन और NHAI की तरफ से जिस तरह क…और पढ़ेंसैनिक से मारपीट पर कड़ा एक्शनACTION ON TOLL PLAZA: 17 अगस्त शाम 8 बजे मेरठ के टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के सैनिक के साथ मारपीट की घटना सामने आई. एक सेना के जवान को टोल प्लाजा पर कई लोग लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया. सेना ने इस घटना की निंदा की और राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. यह जवान कश्मीर में राष्ट्रीय रायफल में तैनात है. छुट्टी खत्म कर के ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने घर से दिल्ली के लिए निकला था. चूंकि टोल पर सेना को छूट होती है, आईकार्ड दिखाकर जाना होता है. जवान ने अपना आई कार्ड भी दिखाया और थोडा जल्दी करने को कहा.उसे लेकर टोलकर्मी के साथ बहस हुई तो ना सिर्फ उस जवान का आईकार्ड छीन लिया बल्कि मारपीट भी की. सेना के जवान को चोटें भी आईं. तुरंत सेना के जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

सेना ने जताई नाराजगीइस पूरे घटनाक्रम को लेकर सेना ने नाराजगी जताई है. सेना के सूर्य कमांड की तरफ से एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि 17 अगस्त 2023 को लगभग 8 बजे, मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर, श्रीनगर में तैनात एक सैनिक को ड्यूटी पर लौटते समय टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पीटा. भारतीय सेना एक सर्विंग सैनिक के खिलाफ इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती है. दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया है. सेना ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है जिसमें हत्या की कोशिश, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और डकैती के तहत मामला दर्ज किया गया है. सेना ने अपने बयान में यह भी बताया कि पुलिस ने अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी की है. इसके साथ सेना ने घटना के संबंध में NHAI के सामने भी विरोध दर्ज कराया है.

NHAI ने की कड़ी कार्रवाईसेना के विरोध के बाद नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए टोल वसूलने वाली एजेंसी पर 20 लाख का जुर्माना लगाया. NHAI की तरफ से जारी बयान में साफ कहा गया है कि NH-709 A के मेरठ-करनाल खंड पर भूनी टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर सख्त कार्रवाई की गई है. NHAI ने टोल कलेक्ट करने वाली एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही टोल कलेक्शन फर्म को टोल प्लाजा बोलियों में भविष्य में भागीदारी से प्रतिबंधित करने और टोल कलेक्शन को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. NHAI टोल प्लाजा कर्मचारियों के इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :August 18, 2025, 19:56 ISThomeuttar-pradeshटोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट पड़ी भारी, सेना ने जताई नाराजगी

Source link