Uttar Pradesh

150 मर्द-औरत एक घर में थे बंद, कोई उम्र में था बड़ा तो कोई छोटा, पुलिस देख महिला बोली- ‘सिर्फ हफ्तें में एक दिन…’

Last Updated:August 18, 2025, 18:56 ISTMau Latest News: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक घर में 150 मर्द और औरत थीं. जब पुलिस ने अंदर का नजारा देखा तो वह भी सन्न रह गई. धर्मांतरण का खुला राज. मऊ. देशभर में इन दोनों धर्मांतरण को लेकर के एक बड़ी बहस चल रही है और यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है. अकेले अगर उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की बात करें तो 1 महीने के अंदर में धर्मांतरण का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है. पहला मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र में सामने आया था. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पादरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं आज एक और मामला प्रकाश में आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी राहजनीया मोहल्ले में धर्मांतरण को लेकर के पादरी करीब डेढ़ सौ की संख्या में मर्द और औरतों को बुलाकर के प्रार्थना सभा का आयोजन कर हिंदू से ईसाई बनने का काम कर रहा था.

इसकी जानकारी हिंदू महासभा को लगते ही जिला अध्यक्ष ने मामले की जानकारी जिले के पुलिस के आला अधिकारियों को तत्काल दी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गई और तत्काल मौके पर पहुंचकर पादरी को हिरासत में लेते हुए धर्मांतरण से संबंधित दस्तावेज, डायरी, फोटो, प्रार्थना सभा की प्रक्रिया मौके से बरामद किया.

बता दें जिले में इन दिनों ईसाई मिशनरी तेजी के साथ लोगों को अंधविश्वास के नाम पर गरीब और दलित समाज के लोगों को बहला फुसलाकर उनको हिंदू से ईसाई बनाने के लिए ईसा मसीह की प्रार्थना करते हुए ईसाई बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं. ईसा मसीह की प्रार्थना सभा में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि वह हफ्ते में हर रविवार आती है. उन्हें ईसा मसीह पर विश्वास है उनके पास जो भी परेशानी या समस्या हैं या बीमारी है उसको ईसा मसीह दूर करने का काम करते हैं. वहीं जिले में प्रतिष्ठित फातिमा हॉस्पिटल में भी लोगों को प्रार्थना करके इलाज करने का काम करते हैं.

वहीं पूछे जाने पर क्या उनका इलाज वहां फ्री में होता है तो उनका जवाब था पैसे लेकर के इलाज किया जाता है. सवाल यह है कि जिस तरह से ईसाई मिशनरी लगातार हिंदू से ईसाई बनने का काम कर रही हैं इनका ज्यादातर मिशन दलित और गरीब लोगों के बीच में ही सक्रिय है. हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज उन्हें जानकारी मिली कि बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का कार्य कराया जा रहा है, तो उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची है और करीब 150 की संख्या में हिंदू से ईसाई बनाने के लिए लोगों से प्रार्थना कराया जा रहा था मौके से बाइबिल ईसा मसीह की फोटो प्रार्थना करने वाली प्रतियां बरामद हुई है.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 18:56 ISThomeuttar-pradesh150 मर्द-औरत एक घर में थे बंद, चल रहा था धर्मांतरण का खेल, और फिर…

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर क्यों बन गया? दिल्ली के वैज्ञानिक ने बताई वजह, एयर क्वालिटी इंडेक्स ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।

गाजियाबाद एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. सीपीसीबी के हालिया आंकड़े बताते हैं…

AP Launches ‘Rythanna Meekosam’ to Promote Panchasutra-Based Farming Practices
Top StoriesNov 21, 2025

एपी ने ‘र्यथन्ना मीकोसम’ को लॉन्च किया है पंचसूत्र आधारित खेती के प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार 24 से 29 नवंबर तक पंचसूत्रों के कृषि में लागू करने के लाभों को…

Scroll to Top