Gorakhpur News: गोरखपुर जू में अब बोतल ले जानें पर मिलेगा टोकन, नियम तोड़ा तो कटेंगे 20 रुपये, जानें वजह

admin

पीएम मोदी करेंगे सिमरिया सिक्स लेन पुल का लोकार्पण, बेगूसराय के विकास में तेजी

Last Updated:August 18, 2025, 17:01 ISTGorakhpur News: जू प्रशासन का मानना है कि टोकन व्यवस्था लागू होने के बाद लोग बोतलें फेंकने से बचेंगे और साफ-सफाई में सहयोग करेंगे. पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश प्रताप सिंह के अनुसार जू को साफ रखने के लिए हमने ये …और पढ़ेंगोरखपुर जू प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है. अब जू में पानी की बोतल लेकर प्रवेश करने पर टोकन लेना अनिवार्य होगा. इस नियम के तहत अगर कोई बाहर से पानी की बोतल लेकर आएगा तो उस पर 20 रुपये का टोकन शुल्क लगाया जाएगा.

टोकन व्यवस्था कैसे होगीयदि कोई व्यक्ति जू घूमने के बाद खाली बोतल को बाहर ले जाता है, तो उसे गेट पर टोकन दिखाना होगा. टोकन लौटाने पर उसके 20 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन अगर बोतल अंदर ही फेंकी गई तो पैसा वापस नहीं मिलेगा. वहीं, जू के अंदर 40 रुपये में पानी की बोतल उपलब्ध होगी.

क्यों लागू किया गया नियम
अब तक लोग बाहर से पानी की बोतल खरीदकर लाते थे.पीने के बाद प्लास्टिक की बोतलें जू के अंदर ही फेंक देते थे. इस कारण सफाई की समस्या बढ़ रही थी और जगह, जगह गंदगी फैल रही थी. कई बार पर्यटक और प्रशासन के बीच झगड़े की स्थिति भी बन जाती थी. इस व्यवस्था से अब न सिर्फ प्लास्टिक कचरा कम होगा, बल्कि जू परिसर साफ-सुथरा रहेगा.

सफाई पर खास ध्यानजू प्रशासन का मानना है कि टोकन व्यवस्था लागू होने के बाद लोग बोतलें फेंकने से बचेंगे और साफ-सफाई में सहयोग करेंगे. पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश प्रताप सिंह के अनुसार, जू को साफ रखने के लिए हमने ये नियम बनाया है. इसके लागू होने के बाद लोग अब पैकेट व बोतलें अंदर ले जाने में सावधानी बरतेंगे और जू परिसर ज्यादा स्वच्छ रहेगा.

पर्यटकों को होगा फायदानई व्यवस्था से जू आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा. स्वच्छ वातावरण में जानवरों को देखना ज्यादा आनंददायक होगा और जू की छवि भी सुधरेगी. गोरखपुर जू प्रशासन का यह कदम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. यह न सिर्फ गंदगी रोकने में मदद करेगा, बल्कि लोगों को जिम्मेदारी का भी एहसास दिलाएगा.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 17:01 ISThomeuttar-pradeshगोरखपुर जू में अब बोतल ले जानें पर मिलेगा टोकन, नियम तोड़ा तो कटेंगे 20 रुपये

Source link