गुड-पानी और 10 रुपए की दवा का ये जादुई घोल… खरपतवार को बना देगा बढ़िया खाद! ऐसे करें तैयार

admin

Ground Report: ड्रम बना मौत का राजदार...छत से उठी दुर्गंध ने खोला हत्या का राज

Last Updated:August 18, 2025, 13:55 ISTHow To Destroy Weeds : फसलों की कटाई के बाद पराली और खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है. लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि पराली का बेहतर निस्तारण खेत में भी किया जा सकता है. जैविक उत्पाद ऑर्गेनो डीकंपोजर क…और पढ़ेंआजमगढ़. खेतों में उगने वाली खरपतवार किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है.इन्हें फसलों का दुश्मन भी कहा जाता है. खरपतवार के कारण खेतों में बोई गई फसल का विकास रुक जाता है और पैदावार भी प्रभावित होती है. इसे रोकने के लिए किसान तरह-तरह के रासायनिक दवाओं का छिड़काव करते हैं, जिसका प्रभाव फसलों पर भी पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं और इसे एक बार छिड़कने से खरपतवार की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो सकती है.

आमतौर पर किसान खेती में उपज बढ़ाने के लिए तरह-तरह के रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करते हैं. इससे पैदावार तो अच्छी होती है लेकिन फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ता है. यही कारण है कि अब धीरे-धीरे सरकार भी किसानों को जैविक खाद के उपयोग की तरफ प्रोत्साहित कर रही है ताकि रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम हो सके और गोबर से बनने वाली जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग हो सके. वहीं दूसरी तरफ पौधों को रोग से बचाने के लिए रासायनिक दवाओं का उपयोग होता है. इन दवाओं से पौधों पर लगने वाले कीट और खेतों में उगने वाले खरपतवार को नियंत्रित किया जाता है और इसके लिए भी आसानी से घर पर ही दवा तैयार की जा सकती है.

ऐसे तैयार करें जादुई घोल
खेतों में फसल अवशेष और खरपतवार का प्रबंधन बेहद आवश्यक होता है. उनके प्रबंधन के लिए घर पर ही आसानी से बिना लागत के दवाई तैयार की जा सकती है. इसे तैयार करने के लिए 200 लीटर पानी में 2 किलो गुड़ और आर्गेनो डी कंपोजर मिलाकर उसका अच्छी तरह से घोल बना लें. यह मिश्रण खेतों में उगे हुए खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए बेहद उपयोगी होता है.

खरपतवार से बनेगी बढ़िया खादइसके छिड़काव से घास गलकर जैविक खाद में तब्दील हो जाती है. इसके अलावा इस मिश्रण के छिड़काव से मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी बढ़ती है और फसल की पैदावार काफी अच्छी होती है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और इसके लिए किसानों को ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते.Location :Azamgarh,Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 13:55 ISThomeagricultureगुड-पानी और 10 रुपए की दवा का ये जादुई घोल… खरपतवार को बना देगा बढ़िया खाद!

Source link