Last Updated:August 18, 2025, 10:54 ISTEucalyptus farming : लखीमपुर खीरी के किसान यूकेलिप्टस की खेती से लाखों रुपये कमा रहे हैं. यूकेलिप्टस की लकड़ी फर्नीचर और ईंधन में उपयोग होती है. हाइब्रिड पेड़ 5 साल में तैयार होता है. राम सिंह के पास 1000 पेड़ …और पढ़ेंअतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कई ऐसे पेड़ हैं, जिनकी खेती कर किसान लाखों रुपये फायदा कमा रहे हैं. इनमें से एक पेड़ है यूकेलिप्टिस, जिसे नीलगिरी और सफेदा के नाम से भी जाना जाता है. इस पेड़ की लकड़ी बाजार में काफी महंगी बिकती है. किसान इसकी खेती से एक बार में ही लाखों रुपए कमा सकते हैं.यूकेलिप्टस की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि यूकेलिप्टस की लकड़ियों का उपयोग फर्नीचर, ईंधन आदि बनाने में काम आता है.
यूकेलिप्टस का पेड़ की खासियत
यूकेलिप्टस का पेड़ आसानी से तैयार हो जाता है. तराई क्षेत्र के किसान यूकेलिप्टस के पेड़ों को खेतों के चारों ओर लगा देते हैं. जिससे किसानों को फसल के साथ-साथ पेड़ों से मुनाफा होता है. यूकेलिप्टस पेड़ की खासियत यह है कि जो पेड़ हाइब्रिड होता है वह 5 साल में तैयार हो जाता है. वहीं दूसरी ओर देसी यूकेलिप्टस का पेड़ 8 से 10 साल में तैयार हो जाता है. यूकेलिप्टस की खेती इमारत बनाने में लगने वाली लकड़ी के मकसद से की जाती है. यूकेलिप्टस के पेड़ काफी लंबे और सीधे होते हैं. ऐसे में मकान निर्माण में इसका काफी इस्तेमाल होता है. यूकेलिप्टस की रोपाई जुलाई से सितंबर के बीच की जा सकती है. यूकेलिप्टस काफी तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है. यह कई कामों में इस्तेमाल किया जाने वाला पौधा है. एक एकड़ में यूकेलिप्टस की खेती के लिए 400-से 500 पौधों लगाए जा सकते हैं
इतनी दूरी पर लगाएं यूकेलिप्टस के पेड़
यूकेलिप्टस की खेती के लिए 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सही रहता है. इसके लिए दोमद मिट्टी सबसे सही मानी जाती है. यूकेलिप्टस के पौधे लगाने के लिए सबसे पहले खेतों में गड्डे कर लेना चाहिए, जो 4 या 5 फिट की दूरी पर हो. फिर इसमें यूकेलिप्टस के पौधे को लगा दें.
किसान राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हमारे पास करीब 1000 यूकेलिप्टिस के पेड़ लगे हुए हैं. यूकेलिप्टस का पेड़ 5 साल में तैयार हो जाता है. जिससे हमें लाखों रुपए का मुनाफा होता है. शुरुआत में हमने 200 पेड़ लगाए थे. इस समय हम 1000 के पेड़ लगाए हैं. हर साल लगातार पेड़ों की संख्या को बढ़ा रहे हैं.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 10:54 ISThomeagricultureकिसान इस पेड़ की करें खेती, सिर्फ 5 साल में बन जाएंगे मालामाल