Uttar Pradesh

यूपी में फिर आ रहें मॉनसूनी बादल, आज कहां-कहां होगी बारिश, जानें IMD अपडेट

Last Updated:August 18, 2025, 02:01 ISTUP Weather Today: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम यूटर्न लेगा. इस दौरान बादल छाएंगे और बारिश से मौसम भी सुहावना होगा.हालांकि इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.यूपी में होगी बारिशवाराणसी. उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी और बढ़तें तापमान के बीच फिर काले बादलों की आवाजाही देखने को मिली है. 18 अगस्त को पूर्वी यूपी में थोड़ा कम और पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि यह बारिश मध्यम से हल्की होगी. आईएमडी की ओर से मिले लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सोमवार (18 अगस्त) को वाराणसी और आस आप के जिलों को छोड़ अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.

पूर्वानुमान है कि आज झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, इटावा, औरया, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, कासगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, सीतापुर, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

लखनऊ में मौसम लेगा यूटर्न
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम यूटर्न लेगा. इस दौरान बादल छाएंगे और बारिश से मौसम भी सुहावना होगा. हालांकि इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं कानपुर में भी बादलों की थोड़ी आवाजाही दिखेगी लेकिन यहां बारिश की कम संभावना जताई जा रही है.

नोएडा-गाजियाबाद में दिखेंगे बादलआज नोएडा के आसमान में भी छिटपुट बादल देखने को मिलेगा. हालांकि उम्मीद है शाम के बाद बादलों की आवाजाही थोड़ी बढ़ सकती है. वहीं गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इस दौरान कही-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

वाराणसी-प्रयागराज में खिलेगी धूपवाराणसी में सोमवार की सुबह धूप खिली रही लेकिन शाम होने के साथ आसमान में बादलों का डेरा नजर आ सकता है. इस दौरान हवाओं के झोकों के बीच बारिश की भी संभावना है. वहीं प्रयागराज में आज उमस भरी गर्मी लोगों को सताने वाली है. मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 से 48 घण्टों में यूपी के अलग-अलग जिलों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश से तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshयूपी में फिर आ रहें मॉनसूनी बादल, आज कहां-कहां होगी बारिश, जानें IMD अपडेट

Source link

You Missed

Reliance stops Russian oil use at its only-for-export refinery to comply with EU sanctions
Top StoriesNov 21, 2025

रिलायंस ने अपने एकमात्र निर्यात के लिए रिफाइनरी में रूसी तेल का उपयोग बंद कर दिया ताकि वह यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का पालन कर सके

अमेरिका ने हाल ही में रूस के सबसे बड़े तेल निर्यातकों – रोसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगाया…

Scroll to Top