GDA Auction : इंदिरापुरम, कौशाम्बी, वैशाली में खरीदना चाहते हैं सस्ता प्लॉट? 3 सितंबर को मिलेगा सुनहरा मौका

admin

10वीं पास भी बन सकते हैं सरकारी एजेंट, डाक विभाग दे रहा है सुनहरा मौका

Last Updated:August 17, 2025, 12:27 ISTCheap Plot Auction In Ghaziabad : अगर आप दिल्ली एनसीआर में घर बनाना चाहते हैं तो 3 सितंबर की डेट नोट कर लें. 3 सितंबर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इंदिरापुरम, कौशाम्बी, वैशाली, पटेल नगर, अम्बेडकर रोड और प्रताप …और पढ़ेंअगर प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की यह नीलामी न चूकेंगाजियाबाद : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है. इस नीलामी में आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक और यहां तक कि स्कूल, हॉस्पिटल जैसे संस्थानों के लिए जमीन भी खरीद सकते हैं.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के AE रुद्रेश शुक्ला ने बताया कि यह नीलामी 3 सितंबर 2025 को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में सुबह 11 बजे से होगी. इस नीलामी में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग तय तारीख पर मौके पर पहुंच सकते हैं. नीलामी में मधुबन बापूधाम, इन्द्रापुरम, कौशाम्बी, वैशाली, पटेल नगर, अम्बेडकर रोड और प्रताप विहार जैसी लोकप्रिय योजनाओं की संपत्तियां शामिल की गई हैं. इनमें बैंक प्लॉट, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, होटल प्लॉट, व्यावसायिक भूखंड, दुकानें, कन्वीनियंस शॉप, आवासीय भूखंड और इंडस्ट्रियल प्लॉट तक शामिल है. यही नहीं, नीलामी में स्कूल, नर्सरी, हेल्थ सेंटर, नर्सिंग होम और हॉस्पिटल जैसी संस्थागत संपत्तियां भी उपलब्ध होंगी.

हर लिहाज से फायदे का सौदा
विशेष बात यह है कि ये सभी इलाके पहले से ही गाजियाबाद के प्रमुख और विकसित क्षेत्रों में आते हैं, जहां कनेक्टिविटी और सुविधाएं पहले से मौजूद हैं. ऐसे में यहां निवेश करने से न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है, बल्कि रहने और कारोबार दोनों के लिहाज से भी यह बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इस नीलामी का मकसद शहर के विकास के साथ-साथ लोगों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है.

तेजी से बढ़ सकते हैं दामइस बार संपत्तियों की संख्या और किस्म दोनों ही ज्यादा हैं ताकि हर जरूरतमंद खरीदार को अपनी पसंद की प्रॉपर्टी मिल सके. अगर आप घर बनाने के लिए प्लॉट चाहते हैं या फिर कारोबार बढ़ाने के लिए दुकान या व्यावसायिक जगह, तो इस नीलामी में जरूर हिस्सा लें. गाजियाबाद में तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी को देखते हुए यहां की प्रॉपर्टी आने वाले समय में और भी महंगी हो सकती है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 17, 2025, 12:27 ISThomeuttar-pradeshGDA Auction : इंदिरापुरम, कौशाम्बी, वैशाली में खरीदना चाहते हैं सस्ता प्लॉट?

Source link