Last Updated:August 17, 2025, 11:22 ISTEtah News: एटा जिले के नयागांव में चेहल्लुम का जुलूस देखकर लौट रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण भड़क गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और…और पढ़ेंचोरी के शक में 2 युवकों की पिटाईएटा : यूपी के एटा में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधी रात ग्रामीणों ने 2 युवकों को चोर समझकर उनकी धुनाई कर दी. युवकों की पिटाई के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. हालांकि युवकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला. तनावपूर्ण घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक सोमवार देर रात अलीगंज से चेहल्लुम का जुलूस देखकर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान नयागांव थानाक्षेत्र के अगस्तिया गांव के पास ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और चोर समझ कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी.
पुलिस की गाड़ियों पर भी हुआ पथराव
इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति और बिगड़ गई. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और उन्हें खदेड़ने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, घायल युवकों ने 112 पर सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस वाहन के शीशे टूट गए और गाड़ी को नुकसान पहुंचा. पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की गई.सूचना पाकर कई थानों का पुलिस बल और एएसपी राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.
आरोपियों की तलाश जारीइतना ही नहीं, गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और थाने के सामने ही जमकर हंगामा करने लगे. उधर जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन भी थाने पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई इस मामले में 5 नामजद समेत 50 के करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Etah,Etah,Uttar PradeshFirst Published :August 17, 2025, 11:19 ISThomeuttar-pradeshरात में गांव से गुजर रहे बाइक सवार 2 युवक… चोर समझ टूट पड़े ग्रामीण!