Last Updated:August 17, 2025, 08:49 ISTSundarkand Path: कलयुग में हनुमान जी को जागृत देवता माना जाता है. माना जाता है कि रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में सुंदरकांड की कुछ चौपाई का खास महत्व है. आइए जानते हैंअयोध्या: अगर आप जीवन में परेशान हैं और परेशानियों का अंत आपको नहीं मिल रहा है. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रतिदिन आपको हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी महाराज इस कलयुग के राजा हैं और उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने से जीवन की हर परेशानियों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है प्रतिदिन हनुमान जी महाराज की आराधना और उनके चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होती है तो चलिए सुंदरकांड की चौपाई के बारे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं .
दरअसल, रामायण के सुंदर कांड में कई ऐसे दोहे और चौपाइयां लिखी गई हैं, जो बेहद चमत्कारी मानी जाती हैं. अगर आप उन चौपाइयों का अनुसरण करते हैं तो सभी तरह के मनोरथ आपको सिद्ध होते हैं. “तब तव बदन पैठिहउँ आई, सत्य कहउँ मोहि जान दे माई. कबनेहुँ जतन देइ नहिं जाना. ग्रससि न मोहि कहेउ हनुमाना.” सुंदरकांड के इस दोहे में हनुमान जी की बुद्धिमत्ता और सुरसा के साथ उनके संवाद को लंका में दर्शाया गया है.
इस दोहे के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं- तब तव बदन पैठिहउँ आई, सत्य कहउँ मोहि जान दे माई अर्थात् जब हनुमान जी महाराज लंका की तरफ आगे बढ़ते हैं तब उन्हें समुद्र में सुरसा नाम की एक राक्षस उनका रास्ता अवरोध करने की कोशिश करती है उस दौरान हनुमान जी महाराज सुरसा से कहते हैं मैं आपके मुंह में प्रवेश कर जाऊंगा. हम सत्य कह रहे हैं माता हमें आप जाने दो.
कबनेहुँ जतन देइ नहिं जाना, ग्रससि न मोहि कहेउ हनुमाना अर्थात् सुरसा ने हनुमान जी महाराज को रोकने की बहुत कोशिश थी. हालांकि हनुमान जी ने कहा आप मुझे नहीं निगल सकती. शशिकांत दास बताते हैं कि सुंदरकांड का यह दोहा हनुमान जी महाराज और सुरसा के बीच संवाद को वर्णित करता है. इसमें हनुमान जी महाराज की शक्ति का भी पता चलता है. इस दोहे का अनुसरण करने से हनुमान जी महाराज की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है और सभी संकट से मुक्ति मिलती है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 17, 2025, 08:48 ISThomedharmसुंदरकांड के इस दोहे का कर लिया अनुसरण तो हर संकट से मिलेगी मुक्ति