UGC का बड़ा ऐलान, अब नहीं चलेंगे ये ऑनलाइन कोर्स, जानें क्यों लिया गया फैसला – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Last Updated:August 16, 2025, 19:18 ISTUGC ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे जुलाई-अगस्त 2025 सेशन से स्वास्थ्य और संबद्ध क्षेत्रों में ODL व ऑनलाइन मोड से नए प्रवेश न लें.UGC ने इन ऑनलाइन कोर्सेज पर लिया ये अहम फैसलाUGC Direction: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) को निर्देश जारी किया है कि वे जुलाई-अगस्त 2025 से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सेशन से स्वास्थ्य सेवा और संबद्ध विषयों में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश न लें. यह फैसला राष्ट्रीय संबद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय आयोग (NCAHP) अधिनियम, 2021 के अंतर्गत लिया गया है.

UGC की बैठक में लिया गया निर्णय

यह निर्णय 23 जुलाई 2025 को आयोजित यूजीसी की 592वीं बैठक में लिया गया, जो कि 24वीं डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों पर आधारित था. UGC ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध विशेष रूप से उन कार्यक्रमों पर लागू होगा जो निम्नलिखित विषयों से संबंधित हैं.साइकोलॉजीमाइक्रोबायोलॉजीफूड एंड न्यूट्रिशन साइंसबायोटेक्नोलॉजीक्लिनिकल न्यूट्रिशनडायटीशियन

पूर्व मान्यता प्राप्त कोर्स भी होंगे रद्द

UGC ने यह भी घोषणा की है कि जिन संस्थानों को पहले ही इन विषयों में ODL या ऑनलाइन कार्यक्रम चलाने की अनुमति दी जा चुकी है, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी. इस निर्णय का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा जैसे व्यावहारिक और प्रयोगात्मक क्षेत्रों में गुणवत्ता सुनिश्चित करना है. उन प्रोग्रामों में जहां कई विषयों की विशेषज्ञता एक साथ दी जाती है, जैसे बीए में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, महिला अध्ययन आदि वहां केवल स्वास्थ्य सेवा संबंधी विषयों की मान्यता वापस ली जाएगी, अन्य विषयों को यह प्रतिबंध प्रभावित नहीं करेगा.

नए एडमिशन पर प्रतिबंध

यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को जुलाई-अगस्त 2025 सेशन के बाद इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश न देने का सख्त निर्देश दिया है. आयोग ने कहा है कि सभी हितधारकों को इस निर्देश का पूर्ण रूप से पालन करना होगा. इसके अतिरिक्त, यूजीसी ने छात्रों और संस्थानों को गैर-मान्यता प्राप्त विदेशी शिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी में प्रवेश न लेने की चेतावनी भी दी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी डिग्रियां भारत में अमान्य मानी जाएंगी.

यूजीसी ने यह भी चिंता जताई कि कई कॉलेज और एडटेक प्लेटफ़ॉर्म, पूर्व चेतावनियों के बावजूद, अनुमोदन रहित विदेशी संस्थाओं के साथ मिलकर ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. आयोग ने दोहराया कि ऐसे सभी प्रोग्राम भारत में गैर-मान्यता प्राप्त माने जाएंगे.Munna Kumarपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ेंपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ेंFirst Published :August 16, 2025, 19:18 ISThomecareerUGC का बड़ा ऐलान, अब नहीं चलेंगे ये ऑनलाइन कोर्स, जानें क्यों लिया गया फैसला

Source link