लखनऊ एयरपोर्ट बना 24×7 ऑपरेशनल हब, अब रात भर उड़ान भरेंगे विमान, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तक सफर होगा आसान

admin

authorimg

UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.

फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद पर प्रशासन सतर्क, क्षेत्र में फोर्स तैनात और 3 FIR दर्ज

फतेहपुर के आबूनगर स्थित रडईया मकबरा को लेकर चल रहे विवाद पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. डीएम और एसपी ने खुद विवादित स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. मकबरे के चारों ओर फोर लेयर बैरिकेडिंग की गई है, वहीं पहुंच मार्गों पर भी बैरियर लगाकर सुरक्षा घेरा बनाया गया है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी नजर रखी है. अब तक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं और विवादित फेसबुक पोस्ट को डिलीट कराया गया है. 16 अगस्त को हिंदू संगठनों ने मकबरे में कीर्तन का आह्वान किया था, जिसके बाद से तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने भीड़ जुटाने और उकसाने पर रोक लगा दी है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.

वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

मथुरा के वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही वृंदावन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. मामला मथुरा गेट चौकी क्षेत्र का है.

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ लोकभवन पहुंचे और अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे. उन्होंने बलरामपुर से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और लखनऊ से पांच बार सांसद रहे. उनका छह दशक लंबा राजनीतिक जीवन देश के लिए दिशा-प्रदर्शक रहा है. अटल जी आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं.

लखनऊ एयरपोर्ट से अब 24 घंटे उड़ानें, नाइट फ्लाइट्स शुरू
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCSIA) से अब 24 घंटे फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो गया है. रनवे रिकार्पेटिंग (मरम्मत) का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट पूरी तरह ऑपरेशनल हो गया है. दिल्ली, मुंबई समेत 8 बड़े शहरों के लिए नाइट फ्लाइट्स की शुरुआत यात्रियों के लिए बड़ी राहत बनी है. पहले यहां सुबह 5 से रात 11 बजे तक ही उड़ानें होती थीं. अब नए टैक्सीवे के जरिए विमानों की मूवमेंट आसान और तेज होगी. रनवे अपग्रेड होने से तकनीकी क्षमता में सुधार हुआ है, जिससे खराब मौसम में भी सुरक्षित लैंडिंग संभव होगी. इसके साथ ही अब बड़े विमानों जैसे बोइंग 777 और एयरबस A330 की लैंडिंग भी संभव हो सकेगी. इस विस्तार से लखनऊ एयरपोर्ट देश के प्रमुख इंटरनेशनल हब्स की सूची में शामिल होने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ा चुका है.

एटा पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास में वांछित 4 आरोपी गिरफ्तार

एटा के थाना मिरहची पुलिस को हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. थाना मिरहची पुलिस ने दबिश देकर इन्हें पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद इलाके में राहत का माहौल है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला थाना मिरहची क्षेत्र का है.

एटा में किसान नेता पर जानलेवा हमलाथाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में दबंग प्रधान प्रतिनिधि अमर लोधी ने पुरानी रंजिश के चलते किसान नेता विक्की ठाकुर पर पिस्टल की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों ने पथराव और फायरिंग भी की. आरोपी अपने साथियों संग फरार हो गया. घायल विक्की को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने अमर लोधी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

Source link