Uttar Pradesh

Sundarkand Path: बेहद शक्तिशाली है सुंदरकांड की ये चौपाई, घर पर कर लें जाप, फिर देखें चमत्कार, जानें महत्व

Last Updated:August 16, 2025, 07:55 ISTSundarkand Path: कलयुग में हनुमान जी को जागृत देवता माना जाता है. माना जाता है कि रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में सुंदरकांड की कुछ चौपाई का खास महत्व है. आइए जानते हैं.अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी प्रकार मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी महाराज को समर्पित है. मंगलवार और शनिवार के दिन विधि विधान पूर्वक हनुमान जी महाराज के सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में आ रही सभी तरह के संकट से मुक्ति प्राप्त होती है. साथ ही हनुमान जी महाराज भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. अगर आप मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं उसमें दिए गए दोहे और चौपाई का अनुसरण करते हैं तो ऐसा करने से हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होती है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं सुंदरकांड के कुछ चौपाई के बारे में जिसका अर्थ भी विस्तार से इस रिपोर्ट में बताएंगे.

दरअसल संतों का ऐसा मानना है कि अगर आप सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं और उसका अर्थ आपको नहीं पता है, तो उसका पुण्य प्राप्त नहीं होगा. सुंदरकांड में कई ऐसे चमत्कारी दोहे और चौपाई हैं, जिनको जानने के बाद हनुमान जी के चरित्र की विशेषता और साहस का पता चलता है. सुंदरकांड में चौपाई है ‘आजु सुरन्ह मोहि दीन्ह अहारा, सुनत बचन कह पवनकुमारा, राम काजु करि फिरि मैं आवौं, सीता कैइ सुधि प्रभुहि सुनावौं.. रामायण के सुंदरकांड से लिया गयी यह चौपाई में हनुमान जी की निष्ठा और दृढ़ता को प्रदर्शित किया गया है. इस चौपाई के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं.

आजु सुरन्ह मोहि दीन्ह अहारा, सुनत बचन कह पवनकुमारा, राम काजु करि फिरि मैं आवौं, सीता कैइ सुधि प्रभुहि सुनावौं…अर्थात इस चौपाई में हनुमान जी महाराज सुरसा राक्षस से बताते हैं कि हमारा उद्देश्य प्रभु राम के कार्य को पूरा करना है और माता जी की खोज की खबर भगवान राम को बताना है.

शशिकांत दास बताते हैं कि सुंदरकांड के इस चौपाई में हनुमान जी महाराज की निष्ठा और हनुमान जी के शब्द और उनके चरित्र की विशेषता को बताया गया है. इस चौपाई का अनुसरण करने से जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होगी.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 07:55 ISThomedharmबेहद शक्तिशाली है सुंदरकांड की ये चौपाई, घर पर कर लें जाप, फिर देखें चमत्कार

Source link

You Missed

UN remains indispensable; needs to be more representative, responsive: Shashi Tharoor
Top StoriesNov 21, 2025

संयुक्त राष्ट्र अभी भी अनिवार्य है; अधिक प्रतिनिधिमान, प्रतिक्रियाशील होना चाहिए: शशि थरूर

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि यूएन अपने “फेल्योर” के बावजूद भी अनिवार्य है,…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक तेंदुए ने कई गांवों में आतंक फैला रखा था, जिसे पकड़ने के लिए अब उसे एक जंगल में बसाया जाएगा।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तेंदुओं के कुनबे में एक और तेंदुआ की बढ़ोत्तरी होने जा रही है. पीलीभीत…

Scroll to Top