Last Updated:August 15, 2025, 23:28 ISTMathura Latest News: यूपी के मथुरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला का दावा है कि उसे श्री कृष्ण ने साक्षात दर्शन दिए और फिर उसे भेट में कंगन दिए. मथुरा: वृंदावन में रहस्य कहीं ना कहीं आपको देखने और सुनने को मिल जाएंगे. एक ऐसा रहस्य भगवान बांके बिहारी ने अपनी गोपी के साथ किया, जिसे सुनकर आप भी उस गोपी से मिलने की इच्छा जाहिर करेंगे. भगवान की ऐसी कृपा हुई की इंदुलेखा को उन्होंने महारास से आने के बाद अपना कंगन दे दिया. उस कंगन को इंदुलेखा आज भी संभाल कर अपने पास रख रही है. आईए, जानते हैं कि भगवान बांके बिहारी ने अपना कंगन कैसे? उतर कर इस महिला के हाथ में थमा दिया.
दोनों हाथों में कंगन लेकर उसे निहारती यह महिला इंदुलेखा है. इंदुलेखा के हाथ में यह कोई आम कंगन नहीं है. इस कंगन की अगर बात की जाए, तो यह कंगन बेहद खास है और बेशकीमती है. इस महिला के हाथों में लगा हुआ कंगन अनमोल है और इसकी कीमत कोई भी नहीं लग सकता है. इस कंगन की चमक देखकर आपकी नजर इस कंगन से नहीं हटेगी. बेहद खूबसूरत यह कंगन इंदुलेखा को भगवान स्नेह बिहारी ने अपने हाथों से दिया है.
लोकल 18 की टीम ने जब इंदुलेखा से इस कंगन के बारे में जानकारी की, उनका दावा है कि भगवान बांके बिहारी की कृपा हुई और यह कंगन मेरे हाथ में आ गया. यह कंगन किसी पुजारी ने मुझे नहीं दिया है, बल्कि स्वयं चलकर भगवान कृष्ण ने मुझे इस कंगन को भेंट किया है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान श्री कृष्ण ने इस कंगन को भेंट किया. उन्होंने बताया कि एक रोज में भगवान के दर्शन के लिए स्नेह बिहारी मंदिर गई थी. वहां मैं दर्शन से पूर्व भगवान को रिझाने के लिए नृत्य कर रही थी.
समय अधिक हो गया और भगवान स्नेह बिहार को शयन के लिए ले जाया गया. मैंने मंदिर के पुजारी से मिन्नत की और शयन से पूर्व दर्शन की अनुमति ले ली. जैसे ही मैंने अपना मत्था भगवान स्नेह बिहारी के समक्ष झुकाया, तो उन्होंने मेरी अरदास को सुन लिया. मुझे अपने हाथों से इस कंगन को दे दिया. इस का प्रेम भगवान के प्रति अपनी पराकाष्ठा को पार करता है. भक्त और भगवान के बीच प्रेम की इस पराकाष्ठा के बीच कोई भी आना नहीं चाहता. उन्होंने बताया कि जब भी मैं इस कंगन को देखती हूं, तो मेरा मन प्रफुल्लित हो उठता है. मन झूमता है, गाता है और भगवान बांके बिहारी की भक्ति में डूब जाता है.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 23:28 ISThomeuttar-pradeshमथुरा में महिला से मिले भगवान श्री कृष्ण, अपने हाथों से दिए दिव्य कंगन