Pilibhit News : पहाड़ों में बारिश पीलीभीत में उफान पर देवहा-शारदा….सैकड़ों गांवों में लोगों की उड़ी नींद

admin

इंटरनेट इस्तेमाल में रोहतास और कैमूर के इन गांवों ने किया टॉप,

Last Updated:August 15, 2025, 15:41 ISTPilibhit News : पीलीभीत में बीते दिनों लगातार हुई बारिश और शारदा और देवहा नदियों में छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से पीलीभीत शहर समेत दोनों नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूं तो हर कुछ किलोमीटर पर कोई न कोई नदी नहर देखने को मिलती हैं. मगर जिले समेत तमाम इलाकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण देवहा व शारदा नदियां हैं. वैसे तो इन नदियों को ‘प्राणदायिनी’ माना जाता है, मगर बरसात के मौसम में इन नदियों से सटकर बसे इलाकों में आने वाले ग्रामीणों को इनका रौद्र रूप झेलना पड़ता है.

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस साल अभी तक हुई बारिश से तमाम इलाके बाढ़ प्रभावित हुए है. ऐसे में अलग-अलग शहरों से जलभराव व बाढ़ के हालात की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अगर बात पीलीभीत की करें तो बीते दिनों लगातार हुई बारिश और शारदा और देवहा नदियों में छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से पीलीभीत शहर समेत दोनों नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

नानक सागर डैम से छोड़ा गया पानी
पीलीभीत की पुरानी आबादी देवहा नदी के किनारे ही बसी हुई है. वहीं यह इलाके शहर के अन्य जगहों की अपेक्षा कुछ नीचें भी हैं. ऐसे में देवहा नदी का जलस्तर बढ़ने पर शहर के यह इलाके जलमनग्न हो जाते हैं. पहाड़ों पर लगातार बारिश के बाद उत्तराखंड स्थित नानक सागर डैम से देवहा नदी में लगातार हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. अगर बाढ़ जैसे हालात बने तो पानी शहर के निचले इलाकों में घुस सकता है. यह पानी शहर के भूरे खान, बेलों चौराहा, शेरों वाली मठिया, ऑफ़िसर्स कॉलोनी, केजीएन कॉलोनी समेत दर्जनों इलाको को प्रभावित कर सकता है.

फिलहाल नियंत्रण में स्थितिपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए अमरिया उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि दवा नदी में पानी छोड़े जाने के चलते जलस्तर बढ़ा है. हालांकि सभी संवेदनशील इलाकों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. प्रशासन की ओर से लगातार इन इलाकों में अलर्ट जारी किया जा रहा है वहीं सभी व्यवस्थाओं को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 15:32 ISThomeuttar-pradeshपहाड़ों में बारिश पीलीभीत में उफान पर देवहा-शारदा…

Source link