जन्माष्टमी के दिन लाल मसूर, बादाम और काले तिल से करें ये उपाय… क्रूर शनि की साढ़ेसाती भी छोड़ देगी पीछा

admin

जन्माष्टमी के दिन नहीं कर सकते व्रत-पूजा? परेशान न हों, करें इन मंत्रों का जाप

Last Updated:August 15, 2025, 14:43 ISTJanmashtami Remedies 2025 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्माष्टमी के दिन कुछ खास टोटके और उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी कष्टकारी स्थितियां भी दूर हो सकती हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, लाल मसूर…और पढ़ेंअयोध्या : सनातन धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की विधि-विधान से पूजा की जाती है और रात 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्माष्टमी के पर्व पर कुछ उपाय करके ग्रह दोष से छुटकारा पाया जा सकता है. तो चलिए, इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि कैसे जन्माष्टमी पर उपाय करें जिससे राहु के दोष और शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति पाई जा सके.

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11:49 बजे आरंभ होकर 16 अगस्त की रात 9:34 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, 16 अगस्त को मुख्य जन्माष्टमी होगी. इस बार जन्माष्टमी शनिवार को पड़ रही है, इसलिए शनि की साढ़ेसाती और राहु के दोष से मुक्ति के लिए जन्माष्टमी पर कुछ खास उपाय किए जाते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

जन्माष्टमी के दिन करें ये 2 उपाय

अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति सही नहीं है तो यह आपको गलत संगत में डाल सकता है, आपका ध्यान भटका सकता है और भ्रम की स्थिति बना सकता है. ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी में 5 बादाम भरकर शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच किसी मंदिर में रख दें. ऐसा करने से राहु की स्थिति ठीक हो जाएगी.

दूसरी तरफ, अगर आप शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के दिन लाल मसूर की दाल का दान करें, बादाम से बनी मिठाई भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करें और काले तिल मंदिर में दान करें. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 14:43 ISThomedharmजन्माष्टमी के दिन लाल मसूर, बादाम और काले तिल से करें ये उपाय! क्रूर शनि…

Source link