Health

Does cracking fingers cause arthritis Doctor told how much truth in this | क्या उंगली चटकाने से गठिया होता है? डॉक्टर ने बताया बात में कितनी सच्चाई



 कई लोगों में उंगलियां चटकाने की आदत होती है. जहा लोग अपनी इस हैबिट को रिलेक्सिंग बताते हैं, वहीं अक्सर बुजुर्ग इस आदत पर टोका-टाकी करते हैं और कहते हैं कि इससे उंगलियां कमजोर हो जाती हैं या आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. आर्थराइटिस एक लाइलाज बीमारी है. इसमें जोड़ों में लगातार दर्द और सूजन बनी रहती है, जिससे मूवमेंट करना भी मुश्किल हो जाता है. वैसे तो ये बीमारी बुजुर्गों में अधिक कॉमन है, लेकिन लाइफस्टाइल की आदतों की वजह से इसकी चपेट में युवा भी आ रहे हैं.  
लेकिन क्या वाकई उंगलियां चटकाना भी उन जोखिम कारको में शामिल है, जो गठिया की बीमारी का कारण बन सकती है? आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सलीम जैदी ने एक न्यूज साइट को इस आम धारणा पर सच और मिथक में फर्क बताया है, जिसे यहां हम आपको डिटेल और आसान भाषा में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-  बढ़ गया है गठिया का दर्द, तुरंत आराम के लिए करें इन 5 हर्ब्स का सेवन
 
क्या उंगलियां चटकाने से आर्थराइटिस होता है?
डॉ. जैदी के अनुसार, अब तक हुए शोध बताते हैं कि जो लोग सालों तक उंगलियां चटकाते हैं, उनमें आर्थराइटिस की समस्या उतनी ही होती है जितनी उन लोगों में जो यह आदत नहीं रखते. यानी उंगलियां चटकाने से गठिया नहीं होता.
उंगलियां चटकने की वजह
जब हम उंगलियां चटकाते हैं तो हड्डियां नहीं चटकतीं, बल्कि हड्डियों के बीच मौजूद गैस के बुलबुले फटते हैं, जिससे क्रैक जैसी आवाज आती है.
क्या उंगलियां चटकाना ठीक है?
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह आदत अच्छी नहीं है और लंबे समय तक करने पर उंगलियों की पकड़ (ग्रिप) थोड़ी कम हो सकती है. हालांकि, इससे कोई गंभीर बीमारी या आर्थराइटिस नहीं होता. फिर भी, इस आदत से बचना बेहतर है.
अर्थराइटिस का कारण
अर्थराइटिस का जोखिम बढ़ती उम्र, आनुवंशिक कारण, जोड़ों में चोट, संक्रमण, मेटाबॉलिक समस्याएं जैसे गाउट, मोटापा, फिजिकल एक्टिविटी में कमी के कारण बढ़ता है. 
इसे भी पढ़ें- स्टैनफोर्ड के एक्सपर्ट का दावा- लाइलाज नहीं अर्थराइटिस, 8 हफ्ते में ठीक हो जाएंगे गठिया के लक्षण, फॉलो करें ये डाइट
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top