Sports

Rohit sharma के नए लुक पर फिदा हुई वाइफ रितिका सजदेह, पूछ लिया ये मजेदार सवाल



नई दिल्ली: भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. फैंस उनकी बल्लेबाजी के दीवाने हैं. रोहित अपनी चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे से बाहर हैं. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन में है. अब रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने शानदार कमेंट किया है. 
रोहित शर्मा ने शेयर की फोटो 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह क्रिकेट जानकारी से लेकर अपने फोटोज शेयर करते रहते हैं. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर में ‘हिटमैन’ नए लुक में नजर आ रहे हैं. वह क्लीन सेव में दिखाई दे रहे हैं. रोहित के फैंस उनके फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं. रोहित इस तस्वीर में बिना दाढ़ी मुंछ के नजर आ रहे हैं. 
 

वाइफ की किया मजेदार कमेंट 
रोहित शर्मा के द्वारा शेयर किए फोटो पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है कि इतने बेचैन क्यों हैं. टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे खलील अहमद ने लिखा कि ये लुक तो अंडर-19 वाला है. सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया है. रोहित शर्मा का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस के द्वारा इस फोटो को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

रोहित हैं शानदार बल्लेबाज 
रोहित शर्मा बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उनके नाम ही वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी. वह लंबे छक्के लगाने के लिए बहुत ही फेमस रहे हैं. रोहित ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. वह दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं.
रोहित की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका 
साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल रोहित की जगह प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन प्रियांक पांचाल प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. प्रियांक ने हाल में इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. वहीं, भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. तब भी इतने धाकड़ खिलाड़ी को बाहर बैठाने के लिए सवाल उठाए जा रहे हैं. 



Source link

You Missed

Chinese nationals arrested in Georgia over $400K uranium smuggling plot
WorldnewsOct 27, 2025

चीनी नागरिकों को जॉर्जिया में $400,000 के यूरेनियम तस्करी साजिश में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली: जॉर्जिया की सरकारी सुरक्षा सेवा ने बताया है कि उन्होंने चीनी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: यूपी के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक मेरठ में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 के करीब पहुंच गया है, जिससे हवा जहरीली हो गई है।

मेरठ में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले एक…

Scroll to Top