Health

विटामिन बी2 की कमी के लक्षण vitamin | b2 deficiency symptoms | विटामिन-बी2 फूड्स | vitamin b2 foods



विटामिन बी 2 जिसका मेडिकल नाम राइबोप्लेविन हैं. विटामिन बी 2 खाना खाने के बाद उसे पचाने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है. विटामिन बी2 शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. विटामिन बी 2 शरीर में नई कोशिकाओं को बनाने में मद करता है. शरीर में विटामिन बी2 की कमी होने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं. दिल्ली एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर विटामिन बी2 की कमी के लक्षण के बारे में बताया है  साथ ही डॉक्टर ने बताया है कि किन फूड्स का सेवन करने से विटामिन बी2 की कमी दूर हो सकती है. 
विटामिन बी2 की कमी के लक्षण एम्स की डॉक्टर के अनुसार शरीर में विटामिन बी2 की कमी होने पर ये लक्षण नजर आते हैं. जीभ और होठों के किनारों में सूजन होठों का फटना जीभ में दर्द होना जीभ का लाल हो जाना अल्सर की समस्या होना गले में दर्द या सूजन होना 
विटामिन बी 2 की कमी को दूर करने के लिए क्या खाएंविटामिन बी 2 की कमी को दूर करने के लिए मांस और अंडे का सेवन कर सकते हैं वहीं वेजिटेरियन लोग डाइट में सूरजमुखी के बीज, नट्स जैसे बादाम, दलिया आदि को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इन फूड्स में विटामिन बी 2 पाया जाता है. 

विटामिन बी 2 की कमी से कौन सी बीमारी हो सकती है डॉक्टर के अनुसार विटामिन बी 2 शरीर में खाने वाली चीजों को एनर्जी में बदलता है. विटामिन बी 2 की कमी होने से शरीर पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. दरअसल विटामिन बी 2 की कमी से तंत्रिका तंत्र पर असर पड़ सकता है. विटामिन बी 2 की कमी से स्किन फट सकती है आंखें लाल हो सकती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें:  इस वक्त पी गई कॉफी दिमाग में घोलती है ‘जहर’, रिसर्च में हुआ डराने वाला खुलासा! 



Source link

You Missed

निजामुद्दीन दरगाह में जश्न-ए-चरागा पर विवाद, आमने-सामने RSS मुस्लिम विंग-कमेटी
Uttar PradeshOct 18, 2025

भारतीय संघ बैंक का 120 करोड़ रुपये का साइबर धोखाधड़ी मामला सामने आया, पूरी जानकारी जानें : यूपी न्यूज

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एकेटीयू (AKTU) के खाते से 120 करोड़ रुपये की हैरान करने वाली…

Maharashtra Sanctions Rs 1,356 Crore Diwali Relief Package For Flood-Affected Farmers
Top StoriesOct 18, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए दिवाली के अवसर पर 1356 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मंजूरी दी है

मुंबई: दिवाली त्योहार से पहले, महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को सितंबर 2025 के बाढ़ के कारण नुकसान के…

Scroll to Top