‘इससे बड़ी नालायकी…’ सपा नेता के विवादित बयानों ने मचाई राजनीतिक हलचल, राष्ट्रपति से लेकर वोटबाजी तक साधा निशाना

admin

authorimg

Last Updated:August 13, 2025, 17:54 ISTUP Politics: चंदौली में आदिवासी सम्मेलन के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राष्ट्रपति मुर्मू पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल. चंदौली. यूपी में चंदौली में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने विवादित बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी. उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि पीडीए की होने के बावजूद वे अपने समाज की बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. श्याम लाल ने कहा कि संवैधानिक पद पर होते हुए भी राष्ट्रपति समाज की मदद करने में नाकाम साबित हो रही हैं और इससे बड़ी नालायकी कोई हो ही नहीं सकती.

वहीं, विपक्षी पार्टियों की ओर से सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वोट चोरी का जवाब ‘वोटो की बमबारी’ से देगी. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव का जादुई शब्द ‘डायनामाइट’ है, जो विस्फोट करेगा और जो वोट चोरी करेगा, वह धोखा खाएगा. समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि वोट चोरी करने वालों का मुकाबला वे अपने बूथों पर वोटों की बमबारी कर के करेंगे. पूंजीवादी और सामंती लोग इस बमबारी को सहन नहीं कर पाएंगे. चुनाव के दौरान सपा की विचारधारा डायनामाइट का काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी को उड़ा देगी.’

इससे पहले चंदौली में विधानसभा की 24 घंटे चलने वाली कार्रवाई पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. श्याम लाल पाल ने कहा कि ‘यह सरकार सदन को चलाना ही नहीं चाहती, जब दिन में जनता जागती है, तब सदन नहीं चलता, लेकिन रात में सदन इसलिए चलाया जा रहा है ताकि जनता उसे सुन न सके. यह सरकार दिन में सदन चलाने की हिम्मत नहीं रखती, जब जनता सो जाती है, तब यह लोकतंत्र और संविधान पर डाका डालती है, PDA के आरक्षण पर हमला करती है. यह सरकार चाहती है कि उनकी कोई चोरी पकड़ में न आए, इसलिए रात में सदन चलाया जा रहा है.’ वहीं फतेहपुर विवाद में हिंदूवादी संगठन के आलावा सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ऐसी साजिशें नागपुर से होती हैं, भाजपा सरकार भाईचारा बिगाड़ राजनैतिक लाभ लेना चाहा रही है.
Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Chandauli,Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :August 13, 2025, 17:54 ISThomeuttar-pradesh’इससे बड़ी नालायकी…’ सपा नेता ने राष्ट्रपति को लेकर दिया विवादित बयान

Source link