Last Updated:August 13, 2025, 15:50 ISTNoida Latest News: नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर्स के बीच भ्रष्टाचार और सांठगांठ के गंभीर आरोपों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक नई एसआईटी के गठन का आदेश दिया है. कोर्ट का कहना है कि जमीन आवंटन में गड़बड़ी और किसानो…और पढ़ेंसुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गठित की नई SIT. नोएडा. यूपी में नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर्स के बीच की सांठगांठ और भ्रष्टाचार के आरोप कोई नई बात नहीं हैं. वर्षों से यह आरोप लगते रहे हैं कि नोएडा अथॉरिटी के कुछ अधिकारी बिल्डर्स के साथ मिलकर नियमों की अनदेखी करते हुए मनमानी करते हैं. इस गठजोड़ की कीमत अक्सर आम जनता, खासकर किसानों और मध्यमवर्गीय फ्लैट खरीदारों को चुकानी पड़ती है.
अब इस पूरे भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कदम उठाते हुए एक नई विशेष जांच टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश का उद्देश्य केवल मामले की तह तक पहुंचना ही नहीं है, बल्कि उन दोषियों को भी सजा दिलाना है जो जनता के हक पर डाका डालने में लिप्त रहे हैं.
दरअसल, इससे पहले गठित SIT ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि किस तरह बिल्डर्स और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से ऊंचे दाम पर जमीन अधिग्रहित की गई और फिर वह जमीन बिल्डर्स को सस्ते में आवंटित कर दी गई. इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया.
इन्हीं चिंताओं के मद्देनज़र, सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से माना कि इस तरह के गंभीर आरोपों की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए एक नई, स्वतंत्र SIT का गठन जरूरी है. आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या-क्या निर्देश दिए हैं और इसका क्या असर हो सकता है.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 13, 2025, 15:41 ISThomeuttar-pradeshनोएडा अथॉरिटी और बिल्डर्स की मिलीभगत उजागर, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई नई SIT