Last Updated:August 13, 2025, 10:45 ISTUP News: मेरा नाम दानिया खान है. मैं बालिग हूं. मुझे हिंदू धर्म अच्छा लगता है और मैंने अपनी मर्जी से स्वीकार किया है. मंदिर में जाकर शादी की है. पापा, गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लीजिए. ये कहने वाली मुस्लिम लड़…और पढ़ेंदानिया खान ने सौतेली मां पर लगाया आरोप.बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर की मुस्लिम लड़की दानिया खान आपको याद ही होगी. जिसने 6 महीने पहले दावा किया था कि उसने इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया है और अपने प्रेमी से शादी कर ली है. यहां तक कि अपने परिवारवालों से जान का खतरा तक बता दिया था. मगर, अब दानिया खान ने ऐसा यूटर्न मारा है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. इस बार उसने अपनी सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने दावा किया है कि उसे जानबूझकर एक लड़के से रिश्ता बनाने के लिए उकसाया ताकि पैसे ऐंठे जा सकें.
सौतेली मां पर ब्लैकमेलिंग का आरोपदानिया इस साल फरवरी में अचानक घर छोड़कर सुर्खियों में आई थी. अब छह महीने बाद बरेली लौटने के बाद फिर से चर्चा में आ गई है. उसका कहना है कि उसकी सौतेली मां ने ही हर्षित यादव से दोस्ती करने के लिए उकसाया. फिर रिश्ते को लेकर ब्लैकमेल करने लगीं. दानिया ने कहा, अगर मैं गलत रास्ते पर जा रही थी तो मां को रोकना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मुझे और बिगाड़ा, क्योंकि मैं उनकी सौतेली बेटी थी.
सनातन धर्म अपनाने का दावा
5 फरवरी 2025 की रात दानिया अचानक लापता हो गई थी. अगले दिन पिता सुहैन रजा ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी दौरान दानिया के वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आए, जिसमें वह तिलक और सिंदूर लगाए हुए खुद को ‘राधा’ बता रही थी. उसने तब दावा किया था कि उसने हिंदू धर्म अपनाया है और हर्षित यादव से मंदिर में शादी की है.
मथुरा क्यों चुना?दानिया के अनुसार, उसे हिंदू रीति-रिवाज, त्यौहार और विशेष रूप से श्रीकृष्ण की भक्ति पसंद थी. इसलिए उसने मथुरा को अपने प्रेम संबंधों की शुरुआत का स्थान चुना, ताकि श्रीकृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद मिल सके. दानिया ने बताया कि पिता की ओर से दर्ज कराए गए केस के कारण वह और हर्षित इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाए. दोनों NEET की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के चलते उनका एक साल बर्बाद हो गया. दानिया ने पहले भी अपनी सौतेली मां पर मानसिक उत्पीड़न, पैसे की मांग और धमकियों के आरोप लगाए थे. उसने कहा कि यदि पारिवारिक माहौल ठीक होता, तो वह पिता से खुलकर बात कर सकती थी.Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :August 13, 2025, 10:45 ISThomeuttar-pradeshसिंदूर वाली राधा बोली- मैं तो अभी भी दानिया खान… फिर सौतेली मां की खोली पोल