Last Updated:August 12, 2025, 23:42 ISTJaunpur News: जौनपुर में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.
जौनपुर में सड़क दुर्घटना.जौनपुर. यूपी के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जौनपुर डिपो की एक रोडवेज बस, जो शाहगंज की ओर जा रही थी, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टकरा गई. इस भीषण टक्कर में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई दी.
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बचाने के लिए मदद की. कई लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रयास किए. इस बीच, सूचना पाकर पुलिस की टीम, साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी और डीएम भी अस्पताल पहुंचकर घायल यात्रियों की स्थिति का जायजा लिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल यात्रियों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रक की तेज रफ्तार और बस के नियंत्रण खो देने के कारण हुई है. ट्रक शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था और बस भी अपने मार्ग पर थी, लेकिन दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए. हादसे की जांच के लिए शाहगंज सर्किल की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. थाना प्रभारी और सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना की जांच कर रहे हैं.
एसपी और डीएम ने कहा कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. प्रशासन ने घटना के कारणों का पता लगाने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का भी आश्वासन दिया है. यह हादसा इलाके के लिए एक बड़ी त्रासदी है, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और घायलों की देखभाल में जुटी है. दुर्घटना के कारण और जिम्मेदारों की पहचान के लिए जांच जारी है.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Jaunpur,Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :August 12, 2025, 23:36 ISThomeuttar-pradeshJaunpur Road Accident: बस और ट्रक की टक्कर, 4 की मौत, 20 से अधिक घायल