Last Updated:August 12, 2025, 22:23 ISTबेसिक शिक्षाधिकारी बी.के.शर्मा ने बताया कि शुरू में विभाग ने 30 या उससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को चिन्हित किया था. इस मानक के तहत चित्रकूट जिले में 61 विद्यालयों की सूची तैयार हुई. इसके बाद नियमों के अनुस…और पढ़ेंयूपी की नई शिक्षा नीति के तहत कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को पास के अन्य स्कूलों से जोड़ने (पेयरिंग) की प्रक्रिया में अब बड़ा बदलाव किया गया है, पहले जिले के 61 परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग के लिए चुना गया था. लेकिन ताज़ा आदेश के बाद इनमें से 19 स्कूलों को अनपेयर कर दिया गया है. अब जिले में कुल 42 स्कूल ही पेयरिंग व्यवस्था में चलेंगे. जिसमें अब जिले के बच्चे जाकर पढ़ाई करेंगे.
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने दी जानकारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बी.के.शर्मा ने बताया कि शुरू में विभाग ने 30 या उससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को चिन्हित किया था. इस मानक के तहत चित्रकूट जिले में 61 विद्यालयों की सूची तैयार हुई. इसके बाद नियमों के अनुसार 1 किलोमीटर परिधि में स्थित विद्यालयों को ही पेयरिंग में शामिल करने का प्रावधान अपनाया गया. जिससे 19 स्कूल पेयरिंग में प्रस्तावित किए गए. यह व्यवस्था आज भी जारी है,जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे है.
दूसरे चरण में ये व्यवस्था हुई लागूदूसरे चरण में 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को भी इसी पैमाने पर जांचा गया. इस प्रक्रिया में 1 किलोमीटर की परिधि के भीतर आने वाले 23 विद्यालय और पेयरिंग सूची में जोड़े गए. इस तरह जिले में कुल 42 विद्यालय पेयरिंग व्यवस्था में आ गए. जबकि 19 स्कूलों को अनपेयर कर उनके मूल स्थान पर पुनः संचालित किया जा रहा है.बीएसए चित्रकूट ने स्पष्ट किया कि अनपेयर किए गए स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी तरह की शैक्षिक असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. जहां बच्चों को पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी या शिक्षा में बाधा आ रही थी, वहां पुराने ढांचे को बहाल करना ही उचित है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 12, 2025, 22:23 ISThomeuttar-pradeshयूपी की नई शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव, 19 सरकारी स्कूलों को फिर से खोला गया