General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 – सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?जवाब 1 – सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश चीन है.
सवाल 2 – कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?जवाब 2 – ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.
सवाल 3 – दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?जवाब 3 – दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.
सवाल 4 – शरीर को वा कौन सा अंग है, जो खून को साफ करता है?जवाब 4 – खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.
यह भी पढ़ें…किस विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ने लगता है?
सवाल 5 – रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?जवाब 5 – रसोई गैस के सिलेंडर में ब्यूटेन गैस भरी होती है.
सवाल 6 – विटामिन की खोज किसने की थी?जवाब 6 – विटामिन की खोज फंक ने की थी.
सवाल 7 – मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?जवाब 7 – मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक जिंदा रहता है.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

