Last Updated:August 12, 2025, 16:25 ISTJanmashtami 2025 : हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का महत्त्व बहुत खास है. इस दिन हर बिगड़े काम बनते हैं. पुराना झगड़ा शांत हो सकता है. मैरिड लाइफ खुशियों से भर जाएगी. बस तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने होंगे. अयोध्या. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखते ही बनती है. इसे हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ठीक रात 12 बजे मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन अगर ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से तुलसी से जुड़ा कुछ खास उपाय किया जाए तो इससे लड्डू गोपाल की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी से जुड़ा कुछ खास उपाय करने से लड्डू गोपाल की विशेष कृपा बनी रहती है और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है.
मिलेगा ये सब
पंडित कल्कि राम के अनुसार, अगर आप वैवाहिक जीवन से परेशान हैं. उससे जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाएं. प्रतिदिन उसकी पूजा-आराधना करें. पूजा के बाद तुलसी की परिक्रमा करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. इसके अलावा, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद लड्डू गोपाल की पूजा करें और उन्हें माखन, मिश्री और फल आदि अर्पित करें. भोग में तुलसी के पत्ते को जरूर शामिल करें. ऐसा करने से लड्डू गोपाल की विशेष कृपा मिलती है.
वास्तु शास्त्र का रखें ध्यान
पंडित कल्कि राम बताते हैं कि जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं और माता लक्ष्मी से जीवन में सुख शांति के कामना के लिए आशीर्वाद लें. जन्माष्टमी के दिन ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. अगर आप जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा घर पर ला रहे हैं और उसे लगा रहे हैं तो वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को घर के पूर्व दिशा में ही लगाना शुभ माना जाता है.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 12, 2025, 16:25 ISThomedharmमैरिड लाइफ में चल रही खटपट, जन्माष्टमी पर करें ये काम, जाग उठेगा पुराना प्यार