Badaun Road Accident: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत

admin

authorimg

Last Updated:August 12, 2025, 08:12 ISTBadaun Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई.बदायूं में भीषण सड़क हादसा.बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एआरटीओ ऑफिस के पास दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय लेखपाल राजा उर्फ हर्षित सक्सेना, रूबल पटेल और हर्षित गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य साथी, जिसका नाम अंकित है, वो गंभीर रूप से घायल है. अंकित को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के कल्याण नगर निवासी 35 वर्षीय लेखपाल राजा उर्फ हर्षित सक्सेना अपने तीन साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने उझानी बाईपास गया था.

लेखपाल की जन्मदिन की पार्टी थी तो वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि 1:30 के आसपास पार्टी करके लौट रहा था. इसी दौरान थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एआरटीओ आफिस के निकट कार स्वागत द्वार से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. लेकिन लेखपाल राजा सक्सेना, रूबल पटेल व हर्षित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. घायल 29 वर्षी अंकित को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कार में चार लोग सवार थे. फिलहाल पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. वहीं मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. इलाके में मातम पसर गया है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंFirst Published :August 12, 2025, 08:12 ISThomeuttar-pradeshबदायूं में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत

Source link