बांके बिहारी कॉरिडोर पर बवाल, वृंदावन में फूटा गुस्सा, लोगों ने दी सरकार को खुली चेतावनी

admin

OPS की वापसी होगी या नहीं, वित्त मंत्री ने संसद में किया साफ, UPS को बताया खास

Last Updated:August 11, 2025, 23:55 ISTवृंदावन के बिहारीपुरा के निवासी कॉरिडोर को लेकर कई चौकाने वाली खुलसी किए हैं. राधा मोहन घेरा और बिहारी जी पूरा के लोगों का कहना है कि अगर कॉरिडोर बनाने वालों में हिम्मत है. वह एक रात सेवा कुंज में जाकर सो जाएं….और पढ़ेंवृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर लगातार स्थानीय लोगों के मन में एक टीस है. सरकार के खिलाफ गुस्सा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ मंदिर से जुड़े हुए गोस्वामी परिवार लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसी बीच लोकल 18 से बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने कई ऐसे खुलासे कर दिए, जिसे सुनकर शायद आप भी चौंक जाए. जो लोग कॉरिडोर बनाना चाहते हैं. वह एक रात निधिवन और सेवाकुंज में जाकर ठहरकर दिखा दें.वह जिंदा वापस आ गए, तो हम उन्हें कॉरिडोर बनाने की इजाजत दे देंगे.

किसी के माथे पर मकान और दुकान टूटने का डर, तो किसी के मुंह पर गुस्से का लालपन. तो कोई सरकार को कोसता हुआ आता है नजर. वृंदावन के लोगों को जब से बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने की बात पता चली है, तब से लगातार गोस्वामी समाज के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को खरी खरी सुनते हुए भी नजर आते हैं. यहां हर किसी की जुबान पर सरकार का विरोध है. कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता है कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के आसपास बनी हुई कुंज गलियों को तोड़ा जाए. उसे तोड़कर कॉरिडोर निर्माण किया जाए.

सेवाकुंज में रात में रुक जाता
कुंज गलियों को तोड़ने से यहां की पौराणिकता खत्म हो जाएगी. लोकल 18 की टीम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के आसपास बनी हुई गलियों से गुजरी. यहां से गुजरते वक्त कुछ लोगों से बातचीत की. 65 वर्षीय बुजुर्ग नें बातचीत की. बातचीत के दौरान कई ऐसे खुलासे किये, जो कॉरिडोर की विरोध में थे. सरकार के खिलाफ इस बुजुर्ग व्यक्ति के जहन में घुसा था. सरकार को कोर्स रहा था. इतना ही नहीं यहां तक उसे बुजुर्ग व्यक्ति ने सरकार और सरकार के नुमाइंदों को खुली चेतावनी भी दे डाली.

वह सुबह का सूरज नहीं देख पातावृंदावन के बिहारीपुरा के निवासी कॉरिडोर को लेकर कई चौकाने वाली खुलसी किए हैं. राधा मोहन घेरा और बिहारी जी पूरा के लोगों का कहना है कि अगर कॉरिडोर बनाने वालों में हिम्मत है, तो वह एक रात सेवा कुंज में जाकर सो जाएं. हम मान जाएंगे कि वह कॉरिडोर बनाने के लिए सक्षम हैं. जो भी सेवाकुंज में रात में रुक जाता है वह सुबह का सूरज नहीं देख पाता.Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 11, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshबांके बिहारी कॉरिडोर पर बवाल, लोगों ने दी सरकार को खुली चेतावनी

Source link